#विविध
September 12, 2025
हिमाचल : जिस घर में गूंजी बेटे की किलकारी, 24 घंटे बाद उसी आंगन से एक साथ उठीं दो अर्थियां
एक साथ हुआ दोनों का अंतिम संस्कार- रो पड़ा पूरा गांव
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक झटके में हंसता-खेलता परिवार उजड़ गया है। परिवार के दो सदस्यों की दुखद मौत हो गई है- जिससे कारण परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
खैरियां पंचायत के पंसाल गांव में गुरुवार को ऐसा मंजर देखने को मिला, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं। गांव की गलियों से एक साथ दो अर्थियां उठीं तो माहौल शोकाकुल हो गया।
दुखद बात यह है कि जिस घर में एक दिन पहले बेटे के जन्म की खुशी मनाई गई थी, वहीं अब मातम पसरा हुआ है। परिवार के दो सदस्यों की मौत के बाद पूरे इलाके में माहौल गमगीन बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि बुधवार को पंसाल निवासी ललिता देवी (55) पत्नी दलजीत सिंह अपने रिश्तेदार गुरदेव सिंह के साथ बुलेट पर सवार होकर ज्वाली से लौट रही थीं। सकरी के पास अचानक वह गाड़ी से गिर गईं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तुरंत हरिपुर अस्पताल लाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। देर शाम शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
परिवार ललिता देवी के अंतिम संस्कार की तैयारी ही कर रहा था कि गुरुवार सुबह करीब 7 बजे उनके ननदोई दिलीप कुमार (65) की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्होंने भी प्राण त्याग दिए। दुख की इस दोहरी चोट से परिवार और गांव के लोग स्तब्ध रह गए।
गांव में ऐसा पहली बार हुआ जब एक ही घर से एक साथ दो अर्थियां उठीं। ललिता देवी और दिलीप कुमार की चिताएं पास-पास सजाई गईं और परिजनों ने भारी मन से दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ किया।