#अपराध
December 6, 2025
हिमाचल में रिश्ते तार-तार : मां की मौ*त के बाद पिता निकला दरिंदा- प्रेगनेंट कर दी बेटी
पुलिस कर रही मामले की हर एंगल से जांच
शेयर करें:

मंडी। कहते हैं कि, बेटे भाग्य से और बेटियां सौभाग्य से प्राप्त होती हैं। मगर किसी बेटी का पिता ही जब उसके लिए दुर्भाग्य बन जाए तो, इंसानियत शर्मसार हो जाती है। देवभूमि हिमाचल के मंडी जिले से सामने आए एक ऐसे ही मामले ने मानवता को कलंकित कर दिया है। जहां एक कलयुगी पिता ने अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म कर उसे प्रेग्नेंट कर दिया। इसमें सबसे ज्यादा दुखद बात तो यह भी है कि, बेटी मानसिक रूप से अस्वस्थ है और उसकी मां भी अब इस दुनिया में नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना जिला मंडी के सराज क्षेत्र से सामने आई है। इस दुष्कर्म का खुलासा तब हुआ जब, स्वास्थ्य विभाग की आशा वर्कर को युवती के गर्भवती होने की जानकारी मिली। आशा वर्कर की शिकायत पर कुल्लू पुलिस ने जीरो FIR दर्ज की और केस को जंजैहली थाना करसोग भेज दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : भीड़ तमाशबीन, लड़की बनी हीरो- स्कूली छात्रों ने ITI छात्र को बीच बाजार पीटा
बताया गया कि, पीड़ित युवती मानसिक रुप से अस्वस्थ है जो कि पिछले 15 दिनों से कुल्लू में किराए के मकान में रह रही थी। जांच में पाया गया कि युवती सात माह की गर्भवती है।
पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी पीड़िता के पिता को हिरासत में लेने के बाद अदालत में पेश किया। जिसके बाद अदालत ने आरोपी को 4 दिन का पुलिस रिमांड पर भेज दिया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए युवती को सरकारी संरक्षण में रखने का निर्णय लिया गया है। जल्द ही उसे नारी निकेतन शिमला भेजा जाएगा, जहां उसका उचित देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में चिट्टा तस्करी का भंडाफोड़: 3 हुए अरेस्ट, एक बैंक अधिकारी भी शामिल
DSP करसोग चांद किशोर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि, प्रारंभिक जांच के दौरान ही शक पिता पर गया। पुलिस की पूछताछ करने पर आरोपी अपने बयान बदलने लगा। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण पूरा हो चुका है और अब फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस जघन्य अपराध में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।