#अपराध
December 9, 2025
हिमाचल : नहीं बाज आ रहे थे नशा तस्कर - अब चला डंडा, 3 महीने के लिए हुए नजरबंद
आरोपियों के खिलाफ दर्ज है कई केश
शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार बड़े कदम उठा रही है, लेकिन इसके बावजूद कुछ तस्कर बार-बार नए मामलों में पकड़े जा रहे हैं। ऐसे ही आदतन अपराधियों की हरकतों से तंग आकर विभागीय कार्रवाई की गई है। जिसके बाद पुलिस ने इन नशा तस्करों को कानून के तहत तीन महीने के लिए कारागार में नजरबंद कर दिया है, ताकि वे दोबारा नशे की गतिविधियों में शामिल न हो सकें।
सात दिसंबर को जिला नूरपुर पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश से निरोधात्मक कार्रवाई की अनुमति प्राप्त होने के बाद दो आदतन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान-
⦁ पुनीत महाजन उर्फ चिम्पू गांव बासा जिला कांगड़ा
⦁ सिकंदर उर्फ निम्मा गांव तोकी, जिला कांगड़ा दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा-3 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें : शिमला कार्निवाल में 4.30 लाख के चाय-पकौड़े डकार गए VIP, एक साल बाद भी नहीं चुकाया बिल
पुलिस ने बताया कि पुनीत महाजन के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत छह मामले पहले से दर्ज हैं, जबकि सिकंदर के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं। दोनों आरोपी बार-बार NDPS एक्ट के मामलों में संलिप्त पाए गए हैं। इसके बाद, नियमानुसार कार्रवाई करते हुए दोनों को तीन महीने के लिए जिला कारागार धर्मशाला में बंद किया गया है।
SP कुलभूषण वर्मा ने कहा कि यह कार्रवाई न केवल अपराधियों के खिलाफ सख्ती दिखाने के लिए की गई है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि राज्य में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार और प्रभावी तरीके से जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी ऐसे सभी अपराधियों के खिलाफ इसी तरह की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें :एक लाख पेंशनरों की पेंशन पर संकट, सुक्खू सरकार दिसंबर की नहीं देगी पेंशन! जानें क्यों..
बता दें कि मादक पदार्थों के मामलों में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किए गए नशा मुक्त हिमाचल अभियान के तहत की जा रही है, जिसमें राज्य में नशे के विरुद्ध लगातार सख्त और प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।