#अपराध

December 6, 2025

हिमाचल में नशा माफिया की चतुराई- तेल की टंकी में छुपाई थी चरस, पुलिस ने 4 धरे

नशा माफिया के खिलाफ अभियान जारी

शेयर करें:

Bilaspur Drug Bust

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करों की कारगुजारियां इस कदर बढ़ चली हैं कि, वो अब पुलिस को चकमा देने के लिए तस्करी के नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के बिलासपुर जिले से सामने आया है। जहां चार नशा तस्कर कार की तेल टंकी के ढक्कन के अंदरूनी हिस्से में चरस लेकर जा रहे थे। मगर पुलिस की सतर्कता से चारों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया।

तस्कर युवकों की कोशिश नाकाम

जानकारी के अनुसार, बिलासपुर जिले के तहत आते घुमारवीं थाना पुलिस ने देर रात सनौर के समीप फोरलेन पर नियमित नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान कुल्लू से बिलासपुर की तरफ आ रही एक कार पुलिस टीम की नज़र में आई। गाड़ी में बैठे युवकों की हरकत संदिग्ध लगने पर वाहन की गहन तलाशी ली गई।

 

यह भी पढ़ें : बेटी को जन्म दिया और दुनिया छोड़ गईं 33 साल की शगुन - अस्पताल में हंगामा

 

तलाशी के दौरान पुलिस को कार के भीतर से 255.7 ग्राम चरस मिली। यह नशा सामग्री बेहद चालाकी से कार की तेल टंकी के ढक्कन के अंदरूनी हिस्से में छिपाकर रखी गई थी, ताकि किसी सामान्य जांच में इसकी भनक न लगे। लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते युवकों की यह कोशिश नाकाम हो गई।

कुल्लू के चार युवक गिरफ्तार

नशा लेकर घूम रहे चारों युवक कुल्लू जिले के जरी इलाके के रहने वाले बताए गए हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रदीप, नरेंद्र, तूफान और अजू ठाकुर के रूप में हुई है। पुलिस ने चारों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया और देर रात ही थाना घुमारवीं ले जाया गया।

 

यह भी पढ़ें : परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़- बहन के अंतिम संस्कार से लौट रहे भाई ने त्यागे प्राण

 

पुलिस द्वारा इन्हें अदालत में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस रिमांड की मांग कर सकती है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह चरस किसे सप्लाई की जानी थी और इनके संपर्क किन-किन तस्करों से हैं।

नशा माफिया के खिलाफ अभियान जारी

डीएसपी विशाल वर्मा ने बताया कि, जिला पुलिस नशा तस्करी की चेन को तोड़ने के लिए लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। रात के समय नाके बढ़ाए गए हैं और संदिग्ध वाहनों की तलाशी की जा रही है। उन्होंने कहा कि संगठित नशा तस्करी को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है और किसी भी तस्कर को बख्शने का सवाल ही नहीं उठता।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख