#अपराध

December 6, 2025

हिमाचल को बनाया नशे का अड्डा- नई नस्ल को बेच रहा था चिट्टा, अब अरेस्ट हुआ पंजाब का तस्कर

NDPS एक्ट के तहत दर्ज किया मामला

शेयर करें:

Himachal news

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश को उड़ता पंजाब बनाने की दिशा में काम कर रहे बाहरी राज्य के नशा तस्करों पर राज्य पुलिस कहर बनकर बरस रही है। इस कड़ी में ताजा मामला जिला कांगड़ा से सामने आया है। यहां पुलिस टीम ने अन्य राज्य के एक नशा तस्कर के कब्जे से नशे की भारी खेप और हजारों रुपये की नकदी बरामद करने में सफलता हासिल की है। 

पुलिस को था शक

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ समय से इंदौरा थाना क्षेत्र के गागवल गांव में रह रहे एक युवक की गतिविधियों पर पुलिस को शक था। शिकायतों और आस-पास से मिली गुप्त सूचना पुलिस की नजर उस पर लगातार बनी थी। 

 

यह भी पढ़ें:महाभारत की हिडिंबा कैसे बनीं हिमाचल की देवी ? इन्हीं के आशीर्वाद से शुरू हुआ था राजपाठ

वारंट के आधार पर की छापामारी 

पुलिस को पूरी तरह यकीन होने के बाद, टीम ने आरोपी के अड्डे पर छापा मारने के लिए एक विशेष वारंट जारी किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के ठिकाने पर छापेमारी की गई। पुलिस को देख आरोपी के पसीने छुट गए। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने घर के आसपास तलाशी ली गई। 

आरोपी के कब्जे से नकदी और चिट्टा बरामद  

तलाशी के दौरान पुलिस ने स्थानीय गवाहों की मौजूदगी में आरोपी के कब्जे से 62.66 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) और नशे की अवैध कमाई से अर्जित 50 हजार नकद बरामद किए। इसी के साथ आरोपी राकेश उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, राकेश मूल रूप से पंजाब के गुरदासपुर जिले का निवासी है।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल : दोस्त की शादी में जा रह थे 2 फौजी, गहरी खाई में समाई कार- कोई नहीं बचा

बड़े नेटवर्क का हो सकता है खुलासा 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई नूरपुर पुलिस की नशे के सप्लायर नेटवर्क को खत्म करने की मुहिम में एक बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा कि जिले से नशे को पूरी तरह हटाने के लिए भविष्य में भी ऐसे कड़े कदम उठाए जाते रहेंगे, ताकि समाज को नशे से मुक्त किया जा सके।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख