#अपराध

October 18, 2025

हिमाचल: जेल में अंडर ट्रायल युवक की थमी सांसें, अटेम्प्ट टू म*र्डर का था आरोप

छाती में तेज दर्द की शिकायत हुई

शेयर करें:

Under Trial Prisoner Dies

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा स्थित लाला लाजपत राय कारागार एवं मुक्त सुधार गृह धर्मशाला में एक अंडर ट्रायल कैदी की मौत से जेल प्रशासन में हलचल मची हुई है। जो कि पुलिस थाना मैकलोडगंज में हत्या के प्रयास के मामले में अंडर ट्रायल था। 

छाती में तेज दर्द की शिकायत हुई

जानकारी के अनुसार, बीते कल यानी शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे कैदी को छाती में तेज दर्द की शिकायत हुई। जेल अधिकारियों ने उन्हें तुरंत जोनल अस्पताल धर्मशाला ले जाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कैदी को जेल वापस भेज दिया गया।

 

यह भी पढ़ें: CM सुक्खू का मास्टर स्ट्रोक : बिजली सब्सिडी नीति में बड़ा बदलाव- जल्द होगा लागू

 

थोड़ी देर बाद दर्द बढ़ने पर जेल स्टाफ ने उसे जेल परिसर में स्थित डिस्पेंसरी में पहुंचाया। डिस्पेंसरी में गंभीर स्थिति देख चिकित्सकों ने तुरंत धर्मशाला जोनल अस्पताल भेजने का निर्णय लिया।

इलाज के दौरान उसकी मौत

अस्पताल पहुंचने के बाद भी कैदी की स्थिति गंभीर बनी रही और डॉक्टरों ने उपचार शुरू किया। हालांकि, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रारंभिक अनुमान हार्ट अटैक की वजह से मौत होने का है, लेकिन इसका सटीक कारण पोस्टमार्टम और आगे की जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।

तीन बार हो चुकी थी ईसीजी

जेल अधीक्षक विकास भटनागर ने बताया कि मृतक को पहले भी समय-समय पर जोनल अस्पताल में चेकअप कराया गया था और तीन बार ईसीजी भी हो चुकी थी। हालांकि, किसी गंभीर समस्या का पता नहीं चला था।

 

यह भी पढ़ें: मंत्री विक्रमादित्य की इमोशनल अपील, बोले- अब मुझे राजा या टिक्का न कहें, समय बदल चुका है

 

शुक्रवार को भी उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान दोरजे, पुत्र सोनम दोरजे, हाऊस नंबर 60, डेग्गी डिवीजन बीड़, तहसील बैजनाथ के रूप में हुई है जो कि, पुलिस थाना मैकलोडगंज में हत्या के प्रयास के मामले में आईपीसी की धाराओं 307, 323, 341, 504 और 506 के तहत अंडर ट्रायल था।

जेल प्रशासन कर रहा जांच

मामले को लेकर जेल प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और पुलिस भी अंडर ट्रायल की मौत की वजह पता करने में जुटी हुई है। घटना ने धर्मशाला जेल और स्थानीय प्रशासन में चिंता बढ़ा दी है और कैदियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख