#अपराध
August 13, 2025
हिमाचल : कंपनी ने छीना मासूम के सिर से पिता का साया, पहले पी*टा- फिर ट्रक से कुचला
गुस्साए लोगों ने दो घंटे चक्का जाम किया NH पठानकोट–मंडी
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिला दिया है। पुलिस थाना जवाली के अंतर्गत फोरलेन निर्माण कार्य कर रही भारत कंस्ट्रक्शन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत एक कर्मी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, मृतक कर्मी 38 वर्षीय मनोज कुमार निवासी भाली के परिजनों का गंभीर आरोप है कि मनोज की पहले पिटाई की गई और फिर उसे ट्रक से कुचल दिया गया। इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने पठानकोट–मंडी नेशनल हाईवे पर शव रखकर करीब दो घंटे तक चक्का जाम किया।
इस दौरान उन्होंने फोरलेन कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मामला बिगड़ता देख प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का भरोसा दिलाने के बाद जाम खोला गया। इसके बाद शव को अंत्येष्टि के लिए ले जाया गया।
मनोज के पिता साहबो राम का कहना है कि उनके बेटे को कंपनी के कार्यालय में बुलाकर बेरहमी से मारा गया और फिर ट्रक के नीचे कुचल दिया गया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। परिजनों ने तुरंत उसे शाहपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां से टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों का कहना है कि, मनोज ने अपनी मौत से पहले एक वीडियो बयान भी रिकॉर्ड किया था, जिसमें उसने कंपनी के दो कर्मचारियों पर हमला करने का आरोप लगाया है। इसके बावजूद, परिवार का आरोप है कि पुलिस ने अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम जवाली नरेंद्र जरियाल, डीएसपी जवाली बीरी सिंह राठौड़ और एसएचओ जवाली प्रीतम सिंह ने मौके पर पहुंचकर परिजनों और प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया कि आरोपियों को जल्द ही पकड़कर कानून के हवाले किया जाएगा। पुलिस ने कहा कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।