#अपराध

October 24, 2025

हिमाचल: युवती के अपहरण मामले में शिक्षक निलंबित, लड़की का अब तक नहीं मिला कोई सुराग

हर गुजरता दिन परिजनों की बढ़ा रहा बेचैनी

शेयर करें:

Girl missing chamba

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था। मामले में किराये के कमरे में रह रही एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। युवती के पिता ने पुलिस थाना में बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था और एक शिक्षक पर बेटी के अपहरण के आरोप लगाए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक को हिरासत में लिया था। वहीं अब शिक्षा विभाग ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि अभी तक भी लापता युवती का कोई सुराग नहीं लगा है। जिससे परिजनों की चिंता बढ़ गई हैं।

28 सितंबर से लापता है बेटी

मामला चंबा जिला के उपमंडल सलूणी का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार युवती 28 सितंबर से लापता है। वह पढ़ाई के लिए चंबा आई थी और शहर के पास बालू में किराए के कमरे में रह रही थी। युवती के पिता ने पुलिस में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और आरोप लगाया कि उनके अपहरण में शिक्षक का हाथ है। पुलिस ने तुरंत शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन अब तक युवती का कोई पता नहीं चला। इस बीच परिजन और समाज में चिंता और तनाव की स्थिति बनी हुई है।

 

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार पर भड़के जयराम : बोले- पंचायत चुनाव के लिए जनता को किया जा रहा गुमराह

शिक्षक निलंबित, विभागीय जांच जारी

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक बलवीर सिंह ने बताया कि आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की जानकारी जिला कार्यालय के माध्यम से स्कूल के प्रधानाचार्य को भेज दी गई है। वहीं, विभाग ने प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में जांच टीम भी गठित की है जो शिक्षक के खिलाफ मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:  सुक्खू कैबिनेट की बैठक कल : इन अहम मुद्दों पर चर्चा के बाद लगेगी मुहर- जानें एक क्लिक में

बेटी का सुराग नहीं लगने से परिजन परेशान

चंबा सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने कहा कि युवती की तलाश जारी है और पुलिस आरोपी शिक्षक से लगातार पूछताछ कर रही है। उन्होंने कहा कि हर संभव प्रयास किया जा रहा है ताकि युवती को सुरक्षित ढूंढा जा सके। परिजन हर गुजरते घंटे के साथ बेचैनी और तनाव महसूस कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें अभी तक अपनी बेटी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

इस मामले ने न केवल शिक्षा विभाग की सख्ती और पुलिस की तत्परता को उजागर किया हैए बल्कि यह भी स्पष्ट किया है कि अपहरण जैसी संवेदनशील घटनाओं में समय पर कार्रवाई अत्यंत महत्वपूर्ण है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख