#अपराध
March 11, 2025
हिमाचल: स्वास्थ्य कैंप में जांच करवाने पहुंची लड़की निकली गर्भवती, बताई आपबीती
लड़की बोली, युवक ने घर ले जाकर की नीचता, ब्लैकमेल भी किया
शेयर करें:
चंबा। हिमाचल प्रदेश की भोली भाली लड़कियों को कई शातिर युवक अपने झूठे प्यार के जाल में फांस लेते हैं और फिर उनकी जिंदगी को खराब कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के चंबा जिला से सामने आया है। यहां एक युवक लड़की को बहला फुसला कर अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। लड़की नाबालिग बताई जा रही है। युवक ने लड़की को इस बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी।
नाबालिग पीड़िता के अनुसार युवक उसके बाद उसे ब्लैकमेल भी करता रहा। युवक यह कह कर उसे ब्लैकमेल करता था कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह इस घटना के बारे में लोगों को बता देगा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। आरोपी को गिरफ्तारी के लिए पुलिस गांव में दबिश दे रही है, लेकिन अभी तक आरोपी फरार है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : कार में बैठ चिट्टा ले रहा था नशेड़ी, पास पड़ी थी चरस- हुआ गिरफ्तार
दरअसल इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता के गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची थी। इस स्वास्थ्य शिविर में जांच करवाने के लिए पीड़िता भी पहुंची, क्योंकि उसके पेट में हल्का दर्द हो रहा था। जब चिकित्सीय टीम ने पीड़िता की बारीकी से जांच की तो पता चला कि पीड़िता गर्भ से है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पीड़िता से पूछताछ की तो उसने बताया कि गांव का ही एक युवक उसे अपने घर ले गया था, जहां पर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। युवक ने उसे यह बात किसी को भी ना बताने की धमकी दी थी। इतना ही नहीं युवक उसे इस घटना के बारे में लोगों को बताने का कह कर ब्लैकमेल भी कर रहा था।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं पीड़िता का सरकारी अस्पताल में मेडिकल करवाया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के लिए उसके गांव में दबिश दी, लेकिन मामले की भनक लगने के बाद से युवक फरार है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस मामले में गहनता से निष्पक्ष जांच कर रही है।