#अपराध
June 21, 2025
हिमाचल बॉर्डर पर अलर्ट : आर्मी इंटेलिजेंस ने 2 सस्पेक्ट्स किए अरेस्ट
संदिग्ध गतिविधियों में शामिल दो युवक गिरफ्तार
शेयर करें:
चंबा। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर की सीमा से लगे संवेदनशील इलाके सुपाचोलू धार में सेना और सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई में साइबर अपराध और संदिग्ध गतिविधियों से जुड़े दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। कार्रवाई को सेना की खुफिया इकाई (आर्मी इंटेलिजेंस), आईआरबी और आईटीबीपी की टीम ने अंजाम दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर सेना की इंटेलिजेंस यूनिट ने जब दोनों युवकों के मोबाइल लोकेशन को सैटेलाइट तकनीक की सहायता से ट्रैक किया, तो पता चला कि वे हिमाचल-जम्मू सीमा क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं। इसके तुरंत बाद संयुक्त टीम ने सुपाचोलू धार क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया और दोनों को हिरासत में ले लिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के डिप्टी सीएम - MLA को धमकाने वाला शू*टर गिरफ्तार, इंजीनियरिंग की कर चुका है पढ़ाई
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान सुबीर अहमद पुत्र गुलाम नबी और मासूम अली पुत्र सबरू, दोनों निवासी मट्टी कोट जुगियाल, पठानकोट के रूप में की गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ये दोनों व्यक्ति कथित तौर पर साइबर फ्रॉड और पाकिस्तान से संभावित आतंकी संपर्कों में शामिल हो सकते हैं।
दोनों आरोपियों को आर्मी इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर बणी, जिला कठुआ (जम्मू-कश्मीर) ले जाया गया है, जहां उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद यदि पर्याप्त साक्ष्य मिलते हैं, तो उनके खिलाफ बणी थाना में जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : "हिमाचल पुलिस भर्ती में हुई है धांधली और नकल"- लड़की ने खोली पोल, बताया परीक्षा केंद्र में क्या चल रहा था
सूत्रों के अनुसार, आर्मी इंटेलिजेंस को पहले से इन व्यक्तियों के बारे में साइबर ठगी और पाकिस्तान स्थित आतंकियों से संभावित संबंधों की शिकायतें मिल रही थीं। इसी आधार पर कठुआ स्थित गोरखा रेजीमेंट, आईआरबी और आईटीबीपी चेकपोस्ट लंगेरा (हिमाचल) के जवानों ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें पहले से ही सतर्क हैं। इस संयुक्त अभियान से यह साफ है कि सुरक्षा एजेंसियां किसी भी संदिग्ध गतिविधि को लेकर गंभीर हैं और तकनीकी सहायता से सटीक कार्रवाई कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के डिप्टी सीएम-विधायक को धमकाने वाले शूटर ने मांगी माफी, जानें क्या लिखा
बहरहाल, सुपाचोलू जैसे संवेदनशील इलाके में संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश करने वाले इन दोनों व्यक्तियों की गिरफ्तारी सुरक्षा बलों के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। अब देखना होगा कि पूछताछ के बाद क्या नए खुलासे सामने आते हैं।