#अपराध
March 30, 2025
हिमाचल: अपने ही ट्रैक्टर के नीचे दब गया चालक, थम गई सांसें; सदमें में परिवार
बिलासपुर जिला के तलाई में पलट गया ट्रैक्टर
शेयर करें:
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश आज नवरात्रि के पहले ही दिन दर्दनाक हादसों से दहल उठा है। कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी में हुए बड़े भूस्खलन से एक पेड़ कई गाड़ियों पर गिर गया। जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। वहीं ऐसा ही एक हादसा बाबा की नगरी यानी बिलासपुर जिला के बाबा बालक नाथ की तपोस्थली तलाई में भी हुआ है। यहां एक ट्रैक्टर के पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
मामला नगर पंचायत तलाई के वार्ड नंगर पांच से सामने आया है। यहां एक ट्रैक्टर दुर्घटना का शिकार हो गया। इस हादसे में चालक की मौत हो गई है। मृतक व्यक्ति की पहचान 54 वर्षीय लाभ सिंह पुत्र स्वर्गीय करतार सिंह निवासी दुगाल कलां तहसील पातणा जिला पटियाला पंजाब के रूप में हुई है। यह हादसा बीती रोज शनिवार की रात को हुआ है।
यह भी पढ़ें : पड़ोसी राज्यों के अपराधियों का पनाहगार बन रहा है हिमाचल प्रदेश, देखें यह रिपोर्ट
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक लाभ सिंह शनिवार की रात को लोक निर्माण विभाग के तलाई विश्रामगृह से सरहयाली खड्ड की ओर जाने वाली सड़क से गुजर रहा था। चालक लाभ सिंह ने अपने ट्रैक्टर से सैप्टिक टैंक जोड़ रखा था। इसी दौरान अचानक से सैप्टिक टैंक अनियंत्रित हो गया और चालक लाभ सिंह अपने ही ट्रैक्टर के नीचे दब गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: अब नए नियमों के तहत होगी BRCC भर्ती परीक्षा, देखें पूरा शेड्यूल
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची तलाई पुलिस थाना की टीम ने ट्रैक्टर के नीचे दबे लाभ सिंह को कड़ी मशकत के बाद बाहर निकाला। लेकिन तब तक लाभ सिंह की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: आंधी से गाड़ियों पर गिरा पेड़, 6 लोगों की थम गईं सांसें, कई लोग दबे
पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ट्रैक्टर पर से नियंत्रण खोना माना जा रहा है। पुलिस ने धारा 281 और 106 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने घटना की पुष्टि की है।