#हादसा
March 30, 2025
हिमाचल: आंधी से गाड़ियों पर गिरा पेड़, 6 लोगों की थम गईं सांसें, कई लोग दबे
कुल्लू के मणिकर्ण में हुआ हादसा, बचाव और राहत कार्य जारी
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक बड़े हादसे में एक साथ छह लोगों की मौत हो गई है। हालांकि अभी तक इसकी किसी ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। इस घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई है। यह हादसा हिमाचल के कुल्लू जिला की पर्यटन नगरी मणिकर्ण घाटी में रविवार दोपहर बाद हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार धार्मिक स्थल मणिकर्ण गुरुद्वारे के पास रविवार दोपहर एक बड़ा भूस्खलन हुआ। इस भूस्खलन से एक बड़ा चीड़ का पेड़ सड़क पर आ गिरा। इसकी चपेट में सड़क किनारे खड़ी तीन से चार गाड़ियां आ गई। कुछ लोग गाड़ियों के अंदर ही फंस गए। इस हादसे में छह लोगों की मौत की आंशका जताई जा रही है। वहीं कई लोग इस हादसे में घायल भी हुए हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: अब नए नियमों के तहत होगी BRCC भर्ती परीक्षा, देखें पूरा शेड्यूल
बताया जा रहा है कि चीड़ का एक बड़ा पेड़ गाड़ियों पर गिर गया था। जिसके चलते गाड़ियों में बैठे लोग अंदर ही दब गए और उनमें से कुछ की मौत भी हो गई है। हादसे के बाद चीख पुकार से पूरा क्षेत्र दहल उठा है। पेड़ की चपेट में आने से वहां पर खड़े रेहड़ी संचालक, एक सूमो सवार और तीन पर्यटक जो मौके पर मौजूद थे, की मौत हो गई है। मरने वालों की पहचान की जा रही रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: अब नए नियमों के तहत होगी BRCC भर्ती परीक्षा, देखें पूरा शेड्यूल
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लोगों और पुलिस ने घायल लोगों को एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क किनारे लगा एक बड़ा पेड़ अचानक से गिर गया। जिससे वहां पर अफरा तफरी मच गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था। पुलिस ने लोगों की मदद से अभी तक छह लोगों के शव बरामद कर लिए हैं। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन माना जा रहा है कि मृतकों में अधिकतर पर्यटक हैं। इस हादसे के बाद सड़क के दोनों और लंबा जाम लग गया। जिसे देखते हुए पुलिस ने मणिकर्ण से पहले ही ट्रैफिक रोक दिया है, ताकि घायलों को एंबुलेंस से जल्द अपस्ताल पहुंचाया जा सके।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : दूध का टैंकर लेकर जा रहा था ड्राइवर, रास्ते में खड़ा था काल- पसरा मातम
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में आज चैत्र नवरात्रि का पहला दिन था। यानी आज नवरात्र के पहले दिन ही देवभूमि कहे जाने वाले हिमाचल में यह बड़ा हादसा हो गया है। प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची हुई है। राहत और बचाव कार्य जारी है।