#अपराध
January 21, 2026
हिमाचल में 2 बड़े चिट्टा गिरोह का पर्दाफाश- पुलिस ने पति-पत्नी समेत 7 को किया गिरफ्तार
चिट्टे की सप्लाई के इरादे से जा रहे थे आरोपी
शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। ताजा मामला प्रदेश के जिला हमीरपुर से सामने आया है। जहां चिट्टे के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में एक दंपति सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 53.61 ग्राम चिट्टा बरामद किया है, जो नए साल की शुरुआत में जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहला मामला जिला हमीरपुर के प्रताप नगर वार्ड नंबर तीन से सामने आया है। यहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक दंपति सहित तीन अन्य युवकों को नशे की खेप के साथ रंगो हाथों पकड़ा है। पुलिस टीम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि इस इलाके में कुछ युवक नशे की खरीद-फरोख्त में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार का आम आदमी को तोहफा- हेलीकॉप्टर में कर पाएंगे हिमाचल की सैर, 3 हजार आएगा खर्चा
सूचना मिलते ही पुलिस ने बिना किसी देरी के मौके पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने पांच युवकों को कमरे में मौजूद पाया। जिनकी तलाशी लेने पर टीम को उनके कब्जे से 39.78 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस टीम ने बीना देर किए सातों को पकड़ लिया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी काफी समय से चुपचाप नशे का धंधा कर रहा था और स्थानीय युवाओं को चिट्टा सप्लाई कर रहा था।
दूसरे मामले में पुलिस ने हमीरपुर जिले में भोटा के नजदीक कनौल क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक बाइक को जांच के लिए रोका। तलाशी लेने पर बाइक सवार दो युवक पुलिस के साथ टालमटोल करने लगे। पुलिस टीम ने शक आधार पर दोनों की गहन तलाशी ली तलाशी के लेने पर दोनों आरोपियों के पास से 13.83 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने मौके पर युवकों की बाइक को जब्त कर लिया।
पुलिस का मानना है कि दोनों आरोपी चिट्टे की सप्लाई के इरादे से जा रहे थे। लेकिन उनके इरादे पूरे नहीं हो सके और पुलिस टीम ने दोनों को पकड़ लिया पकड़े गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है-
नए साल पर हुई इस बड़ी कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है। एक ही दिन में सात लोगों की गिरफ्तारी और भारी मात्रा में चिट्टे की बरामदगी को पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। यह पहली बार है जब हमीरपुर थाना क्षेत्र में इतनी अधिक मात्रा में एक ही दिन में चिट्टे के दो अलग-अलग स्थानों पर सात आरोपियों को पकड़ा गया है।
SP हमीरपुर बलबीर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामले दर्ज कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में नशे के कारोबार को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस पूरे नेटवर्क की गहनता से जांच कर रही है और आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। SP ने आम जनता से भी अपील की है कि अगर कहीं भी नशे से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के सहयोग से ही नशे के खिलाफ इस लड़ाई को सफल बनाया जा सकता है। पुलिस प्रशासन ने साफ संकेत दिए हैं कि भविष्य में भी इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे।