#अपराध
October 18, 2025
हिमाचल : नशे की खेप बेचने निकला था 26 वर्षीय युवक, पुलिस देख लगा भागने- हुआ अरेस्ट
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
शेयर करें:
चंबा। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी का काला कारोबार दिन-प्रतिदिन अपनी जड़े मजबूत कर रह है। खासतौर पर युवा पैसे कमाने के चक्कर में इस दलदल में फंसते जा रहे हैं। इस कड़ी में ताजा मामला प्रदेश के चंबा जिले से सामने आया है- जहां पुलिस की टीम ने एक 26 साल के युवक को भारी मात्रा में चरस की खेप के साथ हिरासत में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चंबा पुलिस की विशेष जांच यूनिट (एसआईयू) ने नशे के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए 26 वर्षीय युवक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: कार सवार के पास मिली नशे की बड़ी खेप, हरियाणा से सप्लाई लेकर आया था आरोपी
पुलिस टीम ने चंबा-तीसा सड़क मार्ग पर अपनी रूटीन गश्त के दौरान एक युवक संदिग्ध व्यवहार करते हुए देखा। पुलिस को देखते ही वह घबराकर भागने लगा। पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली, तो उसके पास से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के इस गांव में नहीं मनाई जाती दिवाली, लोगों में है महिला के श्राप का खौफ- जानें
पुलिस ने मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और आगे की जांच जारी है। इस कार्रवाई के जरिए पुलिस ने नशे के खिलाफ अपने सतत अभियान को और सख्त करते हुए स्थानीय लोगों में संदेश देने का प्रयास किया है कि नशा-फैलाने वाले तत्वों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।