#अपराध
September 11, 2025
हिमाचल : चिट्टे संग पंजाबी युवक अरेस्ट, लंबे समय से कर रहा था नशा सप्लाई करने का काम
गश्त पर थी पुलिस टीम- शक के आधार पर ली पंजाबी युवक की तलाशी
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ समय से नशे का प्रचलन बढ़ गया है। हालात ऐसे हो गए हैं कि अब हिमाचल नशे का गढ़ बनता जा रहा है। हालांकि, हिमाचल पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत आए दिन पुलिस कई तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल रही है।
ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से सामने आया है- जहां पर पुलिस टीम ने एक 26 साल के युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने युवक से हेरोइन (चिट्टे) की खेप भी बरामद की है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीते मंगलवार रात को धर्मशाला पुलिस गश्त पर थी। इस दौरान सकोह कैंची मोड़ के पास पुलिस टीम को एक युवक पर शक हुआ। शक के आधार पर पुलिस टीम ने युवक तलाशी के लिए रोका। पुलिस टीम को देखकर युवक के पसीने छूट गए।
इसी बीच तलाशी के दौरान पुलिस टीम को उसके कब्जे से 23 ग्रााम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खेप को अपने कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी की पहचान 26 वर्षीय सोनू के रूप में हुई है- जो कि पंजाब के बस्ती राईयां वाली गांव का रहने वाला है। जांच में पाया गया है कि वो ये खेप बाहरी राज्य से धर्मशाला लेकर आया था। सोनू काफी लंबे समय से नशे के काले कारोबार में संलिप्त था। पुलिस टीम द्वारा उस पर नजर रखी जा रही थी।
पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं- ताकि उसके पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हो सके। उम्मीद जताई जा रही है कि आरोपी से पूछताछ में किसी बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।
जिला पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस मुहिम में पुलिस का सहयोग करें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाने में दें ताकि समय रहते इस गंदे धंधे को रोका जा सके। पुलिस ने साफ किया है कि यह अभियान सिर्फ एक बार की कार्रवाई नहीं है, बल्कि इसे लगातार और मजबूती से आगे बढ़ाया जाएगा।