#अपराध

April 29, 2024

हिमाचल: होटल के रूम में कर रहा था नशा, 22 वर्षीय विशाल चिट्टा लिए अरेस्ट

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश में युवाओं के बीच बढ़ नशे के चलन के लिए हमेशा से ही पड़ोसी राज्य पंजाब को जिम्मेवार ठहराया जाता है। दरअसल, हिमाचल पुलिस द्वारा आए दिन पंजाब के लोगों को नशे की तस्करी या सेवन करते हिमाचल से गिरफ्तार किया जाता है।

पहले भी कर चुका है नशे की तस्करी

इसी कड़ी में अब हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी की पुलिस टीम ने पंजाब के एक नौजवान युवक को हेरोइन के साथ होटल के कमरे से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक पहले भी प्रदेश में अवैध नशे की तस्करी कर चुका है। यह भी पढ़ें: उपचुनाव: तीन सीटों पर संकट में कांग्रेस, अपने बने मुसीबत- जीतना मुश्किल!

होटल में कमरा लेकर रुका था

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम को युवक के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश देकर होटल के एक कमरे में ठहरे पंजाब के युवक की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को आरोपी युवक से 2.27 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

कौन और कहां का रहने वाला है युवक

आरोपी युवक की पहचान पंजाब के जिला गुरदासपुर स्थित बटाला के 22 वर्षीय विशाल के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी युवक को कोर्ट में पेश करने के बाद तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। पुलिस टीम द्वारा युवक से सख्ती से पूछताछ की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके युवक यह नशे की खेप कहां और किस से लाया था। यह भी पढ़ें: शिमला-धर्मशाला में बरसे मेघ: इन जिलों के लिए जारी है ऑरेंज अलर्ट गौरतलब है कि यह पहला मामला नहीं है कि जब हिमाचल पुलिस द्वारा पंजाब के किसी युवक को नशे की खेप के साथ हिमाचल प्रदेश में गिरफ्तार किया गया है। हिमाचल प्रदेश तक पहुंचने वाले ज्यादातर सेंथेटिक नशे की खेप पंजाब के रास्ते से ही हिमाचल तक पहुंचती है। पंजाब के तस्करों का इस तस्करी के पीछे बड़ा हाथ होता है। वहीं, अब सूबे में बढ़ रहे नशे के प्रचलन के बीच हिमाचल के युवा भी इस तस्करी के काम में संलिप्त हो गए हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख