Wednesday, December 4, 2024
spot_img
Homeयूटिलिटीशिमला-धर्मशाला में बरसे मेघ: इन जिलों के लिए जारी है ऑरेंज अलर्ट

शिमला-धर्मशाला में बरसे मेघ: इन जिलों के लिए जारी है ऑरेंज अलर्ट

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण राजधानी शिमला, धर्मशाला समेत कई अन्य इलाकों में भारी बारिश हो रही है। जिससे ऊपरी इलाकों में ठंड बढ़ गई है।

भारी बारिश और हिमपात की चेतावनी जारी

मौसम विभाग शिमला ने प्रदेशभर में 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा रफ्तार से तूफान, आंधी, बिजली चमकने, ओलावृष्टि के साथ-साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि, जिला कांगड़ा, चंबा, मंडी और कुल्लू में भारी बारिश और हिमपात की चेतावनी जारी की है।

यह भी पढ़ें: उपचुनाव: तीन सीटों पर संकट में कांग्रेस, अपने बने मुसीबत- जीतना मुश्किल!

ओलावृष्टि और तूफान का कहर

बता दें कि बीती रात को कई जगहों पर बारिश और हिमपात हुआ है। प्रदेश की राजधानी शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में ओलावृष्टि और तूफान के कारण सेब के पेड़ों को नुकसान हुआ है। वहीं, बारिश के कारण गेंहू की फसल को भी काफी नुकसलान हुआ है।

फलों और फसलों को होगा नुकसान

मौसम विभाग के अनुसार यह पश्चिमी विक्षोभ 30 अप्रैल तक सक्रिय रहेगा। इस कारण फलों और फसलों को नुकसान होने की काफी आशंका है। प्रदेशभर में 1 मई से लेकर 4 मई तक मौसम साफ रहने के आसार हैं। मगर 4 मई को फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments