#अपराध

November 16, 2025

हिमाचल : हेलमेट नहीं, नंबर प्लेट भी गायब- पुलिस देख भगाई बाइक, कटा तगड़ा चालान

रोकने पर दोनों युवक पुलिस से उलझने लगे

शेयर करें:

HAMIRPUR TRAFFIC POLICE BIKE RIDERS CHALLAN

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर सदर थाना क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई से बचने की कोशिश कर रहे दो युवकों को आखिरकार भारी कीमत चुकानी पड़ी। भोटा की ओर से हमीरपुर आ रहे दो बाइक सवार युवकों ने न केवल नियमों का खुला उल्लंघन किया बल्कि पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश भी की।

हेलमेट नहीं, नंबर प्लेट नहीं

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को थोड़ी ही दूरी पर पकड़ लिया और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। दोपहिया वाहन का चालक हेलमेट नहीं पहने हुए था। जब ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोकने का संकेत दिया तो युवक रुकने के बजाय बाइक मोड़ कर सब्जी मंडी क्षेत्र की ओर तेजी से भागने लगे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में पति ने हैवानियत की हदें की पार- पहले पत्नी पर फेंका एसिड, फिर छत से दिया धक्का

पुलिस से उलझे युवक

भीड़भाड़ वाला क्षेत्र होने के कारण यह और भी खतरनाक स्थिति बन गई। पुलिस ने पीछा किया और कुछ ही दूरी पर दोनों को पकड़ लिया। रोकने पर दोनों युवक पुलिस से उलझने लगे, जिस वजह से मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों ने भी युवकों के व्यवहार पर नाराजगी जताई।

युवकों ने पी रखी थी शराब

जांच के दौरान पुलिस ने एल्को सेंसर से दोनों युवकों की टेस्टिंग की, जिसमें उनके शराब पीकर बाइक चलाने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने चालक के खिलाफ कई धाराओं के तहत कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें : संजौली मस्जिद विवाद: महिलाएं बोलीं - पुलिस दे गारंटी.. यहां नहीं होगी दिल्ली जैसी हरकत

चालान किन-किन कारणों से काटा गया?

  • हेलमेट नहीं पहनना
  • बिना नंबर प्लेट के बाइक चलाना
  • इंश्योरेंस न होना
  • शराब पीकर वाहन चलाना

इन सभी नियमों के उल्लंघन पर कुल मिलाकर लगभग 30 हजार रुपये का चालान काटा गया है। साथ ही बाइक को मौके पर ही जब्त कर लिया गया। पुलिस के अनुसार वाहन को आगे प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस का कड़ा एक्शन- 15 युवकों को किया अरेस्ट, माहौल खराब करने की थी कोशिश

दो दिन में 30 चालान

हमीरपुर ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार और शनिवार को भी अभियान चलाया था, जिसमें कुल 30 चालान काटे गए। इन मामलों में-

  • बिना सीट बेल्ट वाहन चलाना
  • बिना लाइसेंस ड्राइविंग
  • अन्य ट्रैफिक नियमों की अवहेलना शामिल रही।
  • इनमें से कई मामलों को कोर्ट में प्रेषित किया गया है।

यह भी पढ़ें : जयराम ठाकुर ने सीएम सुक्खू के एक मंत्री के लिए भगवान से मांगी सद्बुद्धि, जानें क्यों

नियम तोड़ने वालों पर सख़्त कार्रवाई जारी रहेगी

यातायात पुलिस इंचार्ज संजय राणा ने कहा कि पुलिस समय-समय पर नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती रहेगी। उन्होंने कहा सड़क सुरक्षा के लिए कानूनों का पालन अनिवार्य है। नियमों की लगातार अनदेखी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख