#अपराध

February 8, 2025

हिमाचल का परिवार महाकुंभ में लगा रहा था डुबकी, घर से 60 तोला सोना हो गया चोरी

एक ही रात में पांच घरों के टूटे ताले

शेयर करें:

Hamirpur News

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश से कई लोग प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए जा रहे हैं। ऐसे में कुछ शातिर मौके का फायदा उठाकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला हमीरपुर जिले के बड़सर उपमंडल से सामने आया है- जहां पर एक ही रात में दो गांव में शातिरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

महाकुंभ गया था परिवार

शुरुआती जांच में पाया गया है कि चोरों ने घर से 60 तोले सोने पर हाथ साफ किया है। घटना के वक्त घर के सभी सदस्य महाकुंभ में स्नान करने गए हुए थे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में महिला अधिकारी ने दूसरी बार बेचा ईमान, रंगे हाथों रिश्वत लेते हुई गिरफ्तार

दो गांव के पांच घरों के टूटे थे ताले

मिली जानकारी के अनुसार, चोरी की यह घटनाएं बड़सर के ननावां और कनोह गांव में पेश आई है। बताया जा रहा है कि ननावां गांव का एक परिवार बीती 31 जनवरी को महाकुंभ में स्नान करने गया हुआ था। इसके बाद जब वो वहां से लौटे तो उन्होंने देखा कि उनके घर के ताले और अलमारियां टूटे हुए हैं। जबकि, घर का सारा सामान बिखरा हुआ है।

60 तोला सोना हुआ चोरी

घर की हालत देख कर परिजनों के होश उड़ गए। उन्होंने पाया कि घर की अलमारी में रखा 60 तोला सोना गायब था। जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपए है। इसके बाद उन्होंने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : शादी से घर लौट रहे थे बाराती, गहरी खाई में गिरी गई कार

गांव में अफरा-तफरी का माहौल

वहीं, दूसरा मामला ननावां गांव के साथ लगते कनोह गांव से सामने आया है। यहां पर चार घरों के ताले टूटे हुए पाए गए हैं। इन घटनाओं के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है।

उधर, मामले की पुष्टि करते हुए SP हमीरपुर भगत सिंह ने बताया कि दोनों गांव में एक ही रात में चोरी की वारदात पेश आई है। पुलिस को शक है कि इस वारदात को एक ही चोर गिरोह ने अंजाम दिया है। पुलिस ने लोगों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

सतर्क रहें सभी लोग

लोगों से अपील करते हुए SP हमीरपुर भगत सिंह ने कहा कि कोई भी व्यक्ति घर पर गहने और कैश ना छोड़ें। अगर कोई अपना घर खाली छोड़कर कहीं जा रहा है तो वो अपने गहने और कैश बैंकों के लॉकर में रखे। उन्होंने कहा कि इन दिनों प्रदेश में नशे का प्रचलन बढ़ रहा है। ऐसे में पैसों की तंगी में नशेड़ी लोगों के घर में चोरियां कर अपना जुगाड़ कर रहे हैं। उन्होंने सभी लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख