#अपराध

May 19, 2024

34 साल की शादी पर आशिकी भारी: प्रेमी ने पति के पेट में घुसा दी कांच की बोतल

शेयर करें:

बिलासपुर। देवभूमि हिमाचल में अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर से सामने आया है। यहां एक व्यक्ति के पेट में कांच की बोतल से हमला किया गया है। घायल ने अपनी पत्नी के प्रेमी पर हमला करने के आरोप लगाए हैं। हमले में घायल हुए व्यक्ति को गंभीर हालत में AIIMS बिलासपुर रेफर किया गया है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

प्रेमी के पास रहती है पत्नी

मिली जानकारी के अनुसार, जिला बिलासपुर के कमलू गांव के 57 वर्षीय प्रकाश चंद ने पुलिस को बयान देते हुए बताया कि वह पेशे से शराब के ठेके पर बतौर सेल्समैन कार्यरत है। उसकी शादी को 34 साल हो गए हैं। मगर उसकी पत्नी उसे छोड़ कर चली गई है। एक साल से उसकी पत्नी बम्म ठाणा गांव के एक व्यक्ति के पास रहती है।

पेट में घुसा दी कांच की बोतल

प्रकाश चंद ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 6.30 बजे वह अपने घर की पशुशाला की तरफ गया था। इस दौरान पत्नी का प्रेमी आया और उसने उसके पेट में कांच की बोतल से हमला कर दिया। हमले में प्रकाश चंद बुरी तरह से घायल हो गया। यह भी पढ़ें: विक्रमादित्य के विभाग ने करवाया BJP प्रत्याशी के खिलाफ केस, धोखाधड़ी का आरोप

प्रेमिका के पति पर वार कर प्रेमी हुआ फरार

पेट में बोतल लगने के कारण पेट से काफी खून निकला और वह वहीं गिर गया। मगर पत्नी का प्रेमी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। इसके बाद प्रकाश चंद ने खुद एंबुलेंस को फोन किया। यह भी पढ़ें: हिमाचल: मां-बाप का अकेला छोड़ गया 28 साल का बेटा, दोस्त के घर में गई जान

गंभीर हालत में AIIMS रेफर

वहीं, मौके पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा प्रकाश चंद को गंभीर हालत में भराड़ी अस्पताल ले जाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे AIIMS बिलासपुर रेफर कर दिया। यह भी पढ़ें: हिमाचल की ट्रांसजेंडर आइकन: स्कूल में सहा बुरा बर्ताव, फिर भी बनाई खुद की पहचान मामले की पुष्टि करते हुए भराड़ी थाना प्रभारी देवानंद ने बताया कि घायल को बयान कलमबद्ध कर लिए गए हैं। पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख