#अपराध

January 13, 2025

हिमाचल : दो युवकों के साथ होटल में रुकी थी युवती, मेन गेट पर फेंक कर हुए फरार

युवती के नाक से निकल रही थी झाग

शेयर करें:

Solan News

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां पार्वती घाटी के मशहूर पर्यटक स्थल कसोल में एक युवती की हत्या कर दी गई है। मृतका की उम्र 23 साल बताई जा रही है। युवती दो युवकों के साथ होटल में रुकी हुई थी। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

युवकों के साथ रुकी थी युवती

बताया जा रहा है कि युवक ने युवती को हाथ और दूसरे युवक ने उसे पैरों से उठा रखा था। जबकि, युवती के नाक से झाग निकल रही थी। दोनों युवक युवती को होटल के मेन गेट के बाहर फेंक कर मौके से फरार हो गए हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : लोहड़ी पर छिन गई खुशियां, घर से एक साथ उठेगी दादी-पोती की अर्थी

होटल में रुके थे तीनों

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना शनिवार देर रात की है। बताया जा रहा है कि रात करीब 12:45 मिनट होटल के कर्मचारी खाना खा रहे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि होटल में ठहरे दो युवक उनके साथ रुकी युवती को उठाकर सीढ़ियों से नीचे ला रहे थे।

मेन गेट पर फैंक कर भागे दोनों

ऐसे में कर्मचारियों ने युवकों से पूछा कि कहां जा रहे हो और क्या हुआ है। युवकों ने जवाब दिया कि युवती बाथरूम में गिर गई है। यहां अस्पताल कहां है- वो उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे हैं। इसी बीच होटल कर्मचारियों ने युवकों को रुकने के लिए कहा, लेकिन युवक युवती को होटल के मेन गेट पर फेंक कर सड़क की ओर भाग गए।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में दो बच्चे लापता, घर से निकले थे खेलने- तलाश में भटक रहे परिजन

होटल कर्मचारियों ने उनका पीछा किया, लेकिन दोनों स्कॉर्पियो में बैठकर फरार हो गए। इसके बाद होटल कर्मचारियों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तुरंत युवती को CHC जरी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस टीम ने युवती के परिजनों को घटना के बारे में सूचित किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका पंजाब की रहने वाली थी।

युवती की हत्या

शुरुआती जांच में पाया गया कि बीती 10 जनवरी को सुबह करीब 6 बजे पंजाब का रहने वाले आकाशदीप सिंह ने होटल में कमरा नंबर 904 बुक किया था। इस कमरे में आकाशदीप अपने दोस्त के साथ रुका था। युवती भी दोनों के साथ रुकी हुई थी। अभी युवती की हत्या का खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल, पुलिस टीम ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें : क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, आईपीएल 2025 की तारीखों का हुआ ऐलान जानें

CCTV खंगाल रही पुलिस

मामले की पुष्टि करते हुए SP कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि आरोपी आकाशदीप और उसके दोस्त के खिलाफ BNS की धारा 103, 3(5) के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा होटल कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। साथ ही होटल में लगे CCTV की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख