#खेल

January 12, 2025

क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, आईपीएल 2025 की तारीखों का हुआ ऐलान जानें 

मार्च में होगा आईपीएल 2025 का आगाज

शेयर करें:

IPL Match

नई दिल्ली/शिमला। क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यानी एक बार फिर क्रिकेट का रोमांच शुरू होगा। जिसका क्रिकेट प्रेमी बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आईपीएल की तारीखों का ऐलान बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने किया है।

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने किया ऐलान

आज रविवार को मुंबई में हुई एक अहम बैठक में राजीव शुक्ला ने बताया कि आईपीएल 2025 के 18वें संस्करण का आगाज 23 मार्च 2025 से होगा। जबकि इसका फाइनल मैच 25 मई 2025 को खेला जाएगा। तीन माह तक आईपीएल के मैच देश भर के विभिन्न क्रिकेट स्टेडियमों में खेले जाएंगे। 

 

यह भी पढ़ें : लोहड़ी से एक दिन पहले खाई में गिरी निजी बस, पांच स्वर्ग सिधारे, 15 घायल

तीन माह चलेगा आईपीएल का रोमांच

राजीव शुक्ला ने बताया कि क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक अच्छी खबर है। आईपीएल 2025 का आयोजन 23 मार्च से शुरू होकर 25 मई तक चलेगा। यह टूर्नामेंट भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक उत्साहपूर्ण अनुभव होगा, खासकर मेगा ऑक्शन के बाद, कई बड़े खिलाड़ियों ने बड़े नामों के साथ नई टीमों में जगह बनाई है। 

 

यह भी पढ़ें : शिमला में बर्फबारी, सफेद चादर में लिपटी हिमाचल की वादियां; शीतलहर का अलर्ट

आईपीएल 2025 में किस खिलाड़ी की लगी सबसे अधिक बोली

राजीव शुक्ला ने बताया कि इस बार आईपीएल के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। ऋषभ पंत सबसे अधिक 27 करोड़ रुपए में लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा खरीदे गए। इसी तरह से दूसरे नंबर पर रहे खिलाड़ी ने भी सभी को चौंका दिया। दूसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपए में खरीद कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया। यह आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने। इसी तरह से केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा, जो अब तक के सबसे महंगे ऑलराउंडर बन गए हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम चयन प्रक्रिया की जानकारी

बीसीसीआई की बैठक के दौरान राजीव शुक्ला ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के चयन से जुड़ी जानकारी भी सांझा की। उन्होंने बताया कि टीम इंडिया के चयन की बैठक 18 या 19 जनवरी को होगी। उन्होंने बताया कि बीसीसीआई की बैठक में कुछ अहम पदों पर बदलाव भी हुआ है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्कूटी और पिकअप में जोरदार टक्कर, परिवार ने खोया जवान बेटा

धर्मशाला में भी हो सकता है आईपीएल का मैच

बता दें कि हिमाचल के धौलाधार की पहाड़ियों पर बने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भी आईपीएल के मैच होते रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार भी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल मैच हो सकता है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख