#अपराध

May 2, 2025

हिमाचल : मंगेतर संग रह रही युवती ने मामूली कहासुनी पर छोड़ा घर- जंगल में इस हालत में मिली

बेटी को खोने के बाद माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है

शेयर करें:

Shimla News

शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां पर रामपुर उपमंडल के खमाड़ी गांव में एक 18 साल की लड़की ने आत्महत्या कर अपनी जीवनवलीला समाप्त कर ली है। लड़की का शव पेड़ से फंदे पर लटका हुआ मिला है।

18 साल की लड़की ने की आत्महत्या

बताया जा रहा है कि लड़की की सगाई हो चुकी थी और लड़की अपने मंगेतर के साथ खमाड़ी गांव में रहती थी। जबकि, लड़की के माता-पिता कुमारसैन के सिवान गांव में रहते थे। लड़की की मौत के बाद माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : परिवार से दूर रह रहे थे दो युवक- एक कमरे में पड़ा मिला, दूसरा दुकान के अंदर

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना मंगलवार 30 अप्रैल को सामने आई है। घटना की सूचना सबसे पहले ग्राम पंचायत प्रधान शरद वर्मा को मिली, जिन्होंने तुरंत ननखड़ी पुलिस थाना को जानकारी दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवती का शव गांव के पास एक खुमानी के पेड़ की डाली से लटका हुआ पाया गया। शव के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतका की पहचान लाली पुत्री टेक बहादुर, निवासी गांव सिवान, तहसील कुमारसैन के रूप में हुई है।

मंगेतर के साथ रहती थी लड़की

युवती के मंगेतर रोहित ने पुलिस को बताया कि घटना से कुछ घंटे पहले उसका लाली से किसी मामूली बात पर झगड़ा हुआ था। बहस के बाद लाली नाराज होकर घर से चली गई। जब वह देर तक नहीं लौटी, तो उसे तलाशा गया और वह खेतों की ओर एक स्थान ‘डाबर’ में पेड़ से लटकी हुई मिली। इसके बाद रोहित ने तत्काल पंचायत प्रधान और युवती के परिजनों को सूचित किया।

यह भी पढ़ें : कश्मीर में तैनात हिमाचल के जवान ने तोड़ा दम, पत्नी के भरोसे छोड़ गया 3 साल का बेटा

क्यों की लड़की ने आत्महत्या?

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है, वहीं गांव में इस घटना के बाद शोक की लहर है। ग्रामीणों और परिजनों ने युवाओं को भावनात्मक संतुलन बनाए रखने की अपील की है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख