#अपराध

May 16, 2024

हिमाचल: गेस्ट हाउस में रह रही थी 22 वर्षीय युवती, युवक ने पहले की दोस्ती फिर...

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश में आए दिन धोखाधड़ी और ठगी के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी से सामने आया है। यहां जोगिंद्रनगर के एक गेस्ट हाउस में ठहरी महिला पर्यटक से एक लाख रुपए से अधिक राशि ठगी गई है।

महिला पर्यटक से की गई ठगी

मामले में युवती ने जोगिंद्रनगर पुलिस थाना में हैदराबाद के एक युवक पर आरोप लगाए हैं। उधर, युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।

गेस्ट में रह रही थी युवती

मिली जानकारी के अनुसार, तेलंगाना की रहने वाली 22 वर्षीय युवती शिल्पा जोगिंद्रनगर के एहजू स्थित एक गेस्ट हाउस में एक महीने से रह रही थी। इसी दौरान हैदराबाद का रहने वाला एक युवक भी वहां कमरा किराए पर लेकर रह रहा था।

मोबाइल से लाखों रुपए किए ट्रांसफर

इसी बीच युवक ने उससे जान-पहचान बनानी शुरू कर दी। युवती ने बताया कि युवक ने धोखे से उसके मोबाइल फोन से 1,30,800 रुपए की राशि ऐंठी और फिर मौके से फरार हो गया। उसने बताया कि ठगी होने के कारण वह घर जाने की भी नौबत में फंस गई है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: जेल में गई महिला कैदी की जान, आखिर क्या हुआ था उसके साथ ?

युवक की मोबाइल लोकेशन कर रहे ट्रैक

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम मामले की वास्तविकता से जांच कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर विभाग की भी मदद ली जा रही है। युवक की मोबाइल लोकेशन ट्रैक की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा जल्द ही युवक को ढूंढ लिया जाएगा। यह भी पढ़ें: हिमाचल: गाड़ी सिखाने के बहाने चचेरी बहन के साथ किया मुंह काला, मिली ये सजा बता दें कि हिमाचल में आए दिन महिलाओं और युवतियों के साथ कई तरह की घटनाएं हो रही हैं। शातिर लोग भोली भाली लड़कियों को पहले तो अपने झांसे में लेते हैं, और फिर उनके साथ गलत कार्य को अंजाम देते हैं।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख