#अपराध
August 4, 2025
हिमाचल: कामधेनु डेयरी उत्पादों की गुणवत्ता पर उठे सवाल, विभाग ने मारा छापा, जानें क्या बोले विक्रमादित्य
डेयरी में दुध दही और घी के सैपल भरे, अब रिपोर्ट का इंतजार
शेयर करें:
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में आए दिन खाद्य सामग्री के सैंपल फेल हो रहे हैं। जिसने आम जनता की चिंता को बढ़ा दिया है। अब एक ऐसा ही मामला हिमाचल के बिलासपुर जिला से सामने आया है। यहां पर बनने वाले डेयरी उत्पादों की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। जिससे लोगों में हड़कंप मच गया है। इस बार विवादों में प्रदेश की एक जानी.मानी डेयरी कंपनी कामधेनु डेयरी आई है। जिसके दूध में संदिग्ध पदार्थ पाए जाने का दावा किया गया है। इसका अभी हाल ही में एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें एक युवती ने दूध के पैकेट में सफेद पदार्थ दिखाते हुए गंभीर आरोप लगाए थे।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग भी हरकत में आ गया है। बीते रोज रविवार की छुट्टी होने के बावजूद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी खगेंद्र नेगी की अध्यक्षता में बिलासपुर जिला के नन्होल स्थित कामधेनु डेयरी मुख्यालय में दबिश दी। अधिकारियों ने यहां दूध, दही और घी के सैंपल भरे। जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त महेश कश्यप ने बताया कि सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट अगर गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतरती है तो सख्त कार्रवई अमल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : रात में सफर कर रहे थे 5 लोग, आगे सड़क ही गायब थी- 3 की मौ*त, 2 घायल
बता दें कि कामधेनु डेयरी कोई पहली बार विवादों में नहीं आई है। पूर्व में भी इस ब्रांड के दूध सैंपल गुणवत्ता मानकों पर खरे नहीं उतरे थे। हाल ही में एक और मामला सामने आया था, जिसमें पैकेजिंग तिथि से पहले ही दूध उत्पाद बाजार में उतार दिए गए थे। जांच में उस वक्त भी सैंपल फेल पाए गए थे। त्योहारों के समय ऐसी मिलावटखोरी की घटनाएं आम होती जा रही हैं, जिससे उपभोक्ताओं की चिंता स्वाभाविक है।
वहीं, कामधेनु डेयरी प्रबंधन ने वायरल वीडियो में लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद और ब्रांड की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला बताया है। कंपनी ने वीडियो बनाने वाली युवती के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। हालांकि विभागीय जांच की रिपोर्ट आने तक कुछ भी ठोस कहा नहीं जा सकता। प्रबंधक का कहना है कि हम अपने उत्पादों की गुणवत्ता को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। यह वीडियो झूठा प्रचार है, जिससे हमारी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है।
मामला गरमाने के बाद राज्य के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए कहा कि प्रदेश के नागरिकों की सेहत के साथ कोई भी खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल, खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लिए गए सैंपलों की लैब रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। यह रिपोर्ट तय करेगी कि कामधेनु डेयरी पर लगे आरोपों में कितनी सच्चाई है। यदि सैंपल फेल होते हैं, तो कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तय मानी जा रही है।