#अपराध

October 7, 2025

हिमाचल : सुबह-सवेरे लाखों की चरस सप्लाई करने निकला था तस्कर, रास्ते में पुलिस ने रोक ली कार

नशा तस्कर के रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस टीम

शेयर करें:

CHARAS SMUGGLER KANGRA NURPUR HIMACHAL

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर पैनी नजर रखी जा रही है। ऐसे में नशा तस्कर खेप की सप्लाई पहुंचाने के लिए नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं। ताजा मामला हिमाचल के कांगड़ा जिले से सामने आया है- जहां पर एक नशा तस्कर सुबह-सवेरे कार से नशा सप्लाई करने निकला था।

लाखों की चरस बरामद

हालांकि, पुलिस टीम ने उसके मनसूबों को कामयाब नहीं होने दिया। पुलिस टीम ने रास्ते में उसकी कार को रोक लिया और उसके कब्जे से भारी मात्रा में चरस की खेप बरामद की। आरोपी से बरामद की गई खेप की कीमत लाखों रुपये में बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के 6500 मेधावी स्टूडेंट्स को मिलेगी स्कॉलरशिप, नामों की लिस्ट हुई जारी

सुबह-सवेरे पुलिस की कार्रवाई

आपको बता दें कि पुलिस टीम ने ये कार्रवाई कल सुबह-सवेरे की थी। पुलिस टीम ने पठानकोट-मंडी NH पर 32 मील के पास नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने मंडी की ओर से आ रही एक कार को तलाशी के लिए रोका।

2 किलो 526 ग्राम चरस

तलाशी के दौरान पुलिस टीम को इंडिगो कार नंबर HP76-1375 से 2 किलो 526 ग्राम चरस बरामद हुई। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खेप को अपने कब्जे में लेकर कार को सीज कर लिया और आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : हंसता-खेलता परिवार उजड़ा, छुट्टी पर घर आ रहे फौजी को रास्ते में मिली मौ*त

आरोपी की पहचान

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी मंडी जिले के टिककर का रहने वाला है। आरोपी की पहचान भरम सिंह के रूप में हुई है। पुलिस टीम भरम सिंह के रिकॉर्ड खंगाले में जुट गई है ताकि पता लगाया जा सके उसके साथ इस कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : सावधान हिमाचल! सभी जिलों में आज बारिश का अलर्ट, तेज आंधी-तूफान के साथ बरसेगी आफत

SP नूरपुर अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर ले लिया जाएगा।

किसे करने वाला था सप्लाई?

पुलिस टीम आरोपी से पूछताछ कर ये पता लगाएगी की आरोपी ये खेप कहां से खरीदकर लाया था और आगे किसे सप्लाई करने वाला था। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि आरोपी से पूछताछ में किसी बड़े नेटवर्क का खुलासा होगा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख