#अपराध

June 21, 2025

हिमाचल पुलिस के हत्थे चढ़े दो युवक, बॉर्डर पर करने आए थे सप्लाई- भारी मात्रा में नशा हुआ बरामद

नाके पर मिली पुलिस को बड़ी सफलता- नशा तस्कर हुए अरेस्ट

शेयर करें:

Drugs Smugglers Himachal

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार धड़ल्ले से बढ़ रहा है। हालांकि, पुलिस टीम द्वारा नशा तस्करों पर पैनी नजर रखी जा रही है और आए-दिन तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। इसी कड़ी में ताजा मामला हिमाचल के सिरमौर जिले से सामने आया है।

नशे की खेप समेत दो अरेस्ट

यहां पर पांवटा साहिब में पुलिस की SIT ने नशे के खिलाफ छेड़े अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने दो नशा तस्करों में भारी मात्रा में नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें : चिट्टे की जद में हिमाचल : 258 लोग हुए गिरफ्तार, महिलाएं-बुजुर्ग भी शामिल; 2 करोड़ से ज्यादा संपत्ति जब्त

बॉर्डर पर पकड़े गए तस्कर

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने बीते कल उत्तराखंड और हिमाचल के बॉर्डर पर नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पुलिस टीम ने यमुनाघाट बैरियर पर दो नशा तस्करों को खेप के साथ गिरफ्तार किया।

नशीली गोलियां-कैप्सूल बरामद

पुलिस टीम ने आरोपियों से 2386 नशीले कैप्सूल और 596 नशीली गोलियां बरामद की। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी पांवटा साहिब के गांव अंबोया के रहने वाला हैं। आरोपियों की पहचान-

  • नरेंद्र कुमार पुत्र भीमा राम
  • गोविंद राम पुत्र रमेश चंद

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बस अड्डे पर युवक ने मचाया हुड़दंग, 'सिंघम' बन महिला आई सामने- खुद की भी नहीं की परवाह

रिकॉर्ड खंगल रही पुलिस

मामले की पुष्टि करते हुए DSP पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। आज दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस टीम पूछताछ कर ये पता लगाने की कोशिश करेगी कि उनके साथ इस गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं। 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख