#अपराध
February 23, 2025
हिमाचल : नशा तस्कर दंपति पर थी पुलिस की नजर, मौका मिलते ही धर-दबोचे दोनों
तलाशी में मिली नशे की खेप और नकदी
शेयर करें:
कांगड़ा। कांगड़ा जिले के डमटाल क्षेत्र में पुलिस ने एक पति-पत्नी को नशे की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस को लंबे समय से दोनों की तलाश थी, लेकिन सबूतों के अभाव में कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शनिवार देर शाम दंपति को चिट्टे की खेप और नकद राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों अपने घर से ही नशे का काला कारोबार चला रहे थे।
एसपी अशोक रत्न ने इसे नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी सफलता करार दिया है। पुलिस को सूत्रों से सूचना मिली थी कि पुरुषोतम लाल उर्फ टोना (पुत्र विद्या सागर) और उसकी पत्नी सविता अपने घर से नशे का कारोबार चला रहे हैं।
इसके बाद पुलिस ने तुरंत एक टीम गठित कर दबिश दी। तलाशी के दौरान 15.19 ग्राम चिट्टे की खेप और 24,700 रुपए नकद बरामद किए गए, जो नशे की तस्करी से अर्जित धन होने की आशंका है। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
SP अशोक रत्न के अनुसार, गिरफ्तार दंपति लंबे समय से नशे के काले कारोबार में सक्रिय था और इनके खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को इनके नैटवर्क की जांच करने और अन्य संभावित आरोपियों तक पहुंचने के लिए गहन पूछताछ करनी पड़ सकती है। पुलिस को यह भी शक है कि इनके पीछे किसी बड़े नशा तस्कर गिरोह का हाथ हो सकता है।
लोगों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में बढ़ता नशे का कारोबार न केवल युवाओं का भविष्य खराब कर रहा है, बल्कि राज्य की सांस्कृतिक और सामाजिक संरचना को भी प्रभावित कर रहा है। यदि इस पर जल्द रोक नहीं लगाई गई, तो आने वाले समय में इसके दुष्परिणाम और भी भयानक हो सकते हैं। राज्य सरकार, पुलिस और समाज को मिलकर इस बुराई के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी।