#अपराध

January 31, 2025

हिमाचल : बाइक पर सरेआम घूम रहे थे दो नशा तस्कर, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

दो युवकों से चरस की खेप बरामद

शेयर करें:

Sirmaur News

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश पुलिस टीम द्वारा नशा तस्करों को दर-दबोचा जा रहा है। इसी कड़ी में अब ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से सामने आया है। यहां पुलिस टीम ने हरिपुरधार-संगड़ाह मुख्य सड़क के पास नशे की खेप के साथ दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

बाइक पर जा रहे थे दो युवक

मिली जानकारी के अनुसार, सिरमौर पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट टीम आज सुबह गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस टीम ने डोम का बाग, हरिपुरधार-संगड़ाह मुख्या मार्ग के पास बाइक नंबर HP85-2169 को तलाशी के लिए रोका। पुलिस को देखकर बाइक सवार दोनों युवक हक्के-बक्के रह गए।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: जान बचाने को ऑपरेटर ने लगा दी थी छलांग, ऊपर आ गिरी जेसीबी

चरस की खेप हुई बरामद

इसके बाद पुलिस टीम ने युवकों की तलाशी ली- तो तलाशी के दौरान पुलिस टीम को उनके कब्जे से 941 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों की पहचान

पुलिस टीम द्ववारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी सिरमौर जिले के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-

  • इशाण राणा (21) निवासी टिक्करी गांव
  • राहुल (24) निवासी डागर गांव

यह भी पढ़ें : हिमाचल में BPL सूची में होगा बढ़ा बदलाव, इन परिवारों से छिन जाएगा कार्ड

 

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20 और 29 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जल्द ही आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा। स्थानीय लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश को नशा मुक्त बनाने में पुलिस टीम का सहयोग करें। अगर किसी को भी नशा तस्करों की कोई सूचना मिलती है तो वो तुरंत पुलिस को सूचित करे। सूचना देने वाले की जानकारी गुप्त रखी जाएगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख