#हादसा
January 31, 2025
हिमाचल: जान बचाने को ऑपरेटर ने लगा दी थी छलांग, ऊपर आ गिरी जेसीबी
जिस जेसीबी को चलाकर पालता था परिवार, उसी के नीचे दब गया ऑपरेटर
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा हिमाचल के सोलन जिला में भी हुआ है। यहां एक जेसीबी मशीन पहाड़ी से लुढ़क गई। जिससे उसमें सवार ऑपरेटर की दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत से उसके परिवार को गहरा सदमा लगा है।
यह हादसा हिमाचल के सोलन जिला के अर्की में हुुआ है। बताया जा रहा है कि जैसे ही जेसीबी पहाड़ी से लुढ़कने लगी तो उसमें सवार ऑपरेटर ने अपनी जान बचाने के लिए जेसीबी से छलांग लगा दी। लेकिन वह अपनी जान बचाने में कामयाब नहीं हो पाया। जेसीबी से छलांग लगाकर जैसे ही वह जमीन पर गिरा तो जेसीबी भी उसके ऊपर आ गिरी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में BPL सूची में होगा बढ़ा बदलाव, इन परिवारों से छिन जाएगा कार्ड
मिली जानकारी के अनुसार अर्की उपमंडल के तहत आती सरयांज पंचायत के एक गांव में प्लॉट कटिंग का काम चल रहा था। प्लॉट कटिंग के लिए दो जेसीबी काम कर रही थी। जिन पर ऑप्रेटर शहजाद और संजय कुमार सवार थे। इसी दौरान जब संजय कुमार अपनी जेसीबी बैक कर रहा था, तभी गहरी ढलान में जेसीबी अनियंत्रित हो गई और खाई में लुढ़क गई।
जैसे ही जेसीबी खाई में लुढ़कने लगी तो ऑपरेटर संजय कुमार ने एकदम से जेसीबी से छलांग लगा दी। लेकिन भाग्य को शायद कुछ और ही मंजूर था और जैसे ही संजय कुमार जमीन पर गिरा, जेसीबी भी लुढ़कते हुए उसके ऊपर गिरी और आगे लुढ़क गई। इस हादसे में संजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं आगामी जांच की जा रही है। पुलिस ने अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनांे को सौंप दिया है। वहीं हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।