#अपराध
August 9, 2025
हिमाचल : 2 माह बाद होनी थी शादी, बहनों ने खो दिया लाडला भाई; रक्षा बंधन पर मची चीख-पुकार
सात दिन पहले शुरू की थी नई नौकरी
शेयर करें:
चंबा। रक्षाबंधन जैसा पवित्र पर्व आने से ठीक एक दिन पहले चंबा के टिकरू गांव में खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। 25 वर्षीय मनीष कुमार, जो डलहौजी के एक निजी होटल में बतौर कुक काम कर रहा था, की वीरवार रात हत्या कर दी गई। यह खबर सुनते ही पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
मनीष की शादी दो माह बाद तय थी। घर में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं — रिश्तेदारों की सूची बन रही थी, कपड़े सिलवाए जा रहे थे, और बहनें अपने भाई के सेहरे की कल्पना में खोई हुई थीं। लेकिन इन खुशियों पर एक ही झटके में विराम लग गया। बड़ी बहनें उषा, सीमा और पूजा इस बार राखी पर अपने भाई की कलाई पर धागा बांधने के बजाय उसकी अर्थी के पीछे चल रही हैं।
सिर्फ सात दिन पहले ही मनीष ने डलहौजी के होटल में नौकरी ज्वाइन की थी। परिवार और खुद मनीष को उम्मीद थी कि यह नौकरी उसके जीवन के नए अध्याय की शुरुआत बनेगी। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। अब राखी पर बहनों की मुस्कान और भाई का स्नेह दोनों ही छिन गए।
मनीष की मंगनी हो चुकी थी और उसकी मंगेतर भी शादी के सपने बुन रही थी। लेकिन मनीष की मौत की खबर सुनते ही वह सदमे में चली गई। रो-रोकर उसकी हालत बिगड़ गई और परिवारजन उसे संभाल नहीं पा रहे हैं। यह रिश्ता सिर्फ दो परिवारों का नहीं, बल्कि दो दिलों का मिलन था, जो अब हमेशा के लिए अधूरा रह गया।
मनीष के पिता बलदेव ठाकुर किसान हैं और मां गृहिणी। दोनों बेटे की मौत की खबर सुनकर बेसुध हैं। गांव में हर कोई इस दर्दनाक घटना से आहत है। जिस घर में बारात की तैयारी हो रही थी, वहां अब शोक की चादर बिछ गई है।