#हादसा

August 9, 2025

हिमाचल : रक्षाबंधन पर छूटा भाई-बहन का साथ, घर की ओर जा रहा था शख्स- रावी में समाई कार

पांच घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

शेयर करें:

Chamba News

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। यहां चंबा-होली मार्ग पर एक गाड़ी रावी नदी में गिर गई है- जिसमें ड्राइवर की मौत हो गई है। रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर एक भाई-बहन का साथ छूट गया है। 

नदी में गिरी बोलेरो

हादसा ज्यूरा माता मंदिर के पास एक बोलेरो गाड़ी (HP01C-3737) लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिरकर सीधे रावी नदी में जा समाई। इस हादसे में 38 वर्षीय चालक सुनील कुमार, निवासी कुलेठ ग्राम पंचायत किलोड (लिल्ह), की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : रक्षाबंधन पर देश के लिए शहीद हुए 2 जवान, एक आतं*की ढेर - 9 दिनों से चल रहा संघर्ष

हादसे से पहले की घटनाएं

जानकारी के मुताबिक, बोलेरो गाड़ी एक विद्युत परियोजना में किराए पर लगी हुई थी। हादसे की शाम चालक सुनील कुमार प्रोजेक्ट कर्मचारियों को उनके गंतव्य तक छोड़ने के बाद खाली गाड़ी लेकर जिंयूंरा की ओर लौट रहा था। रात करीब 8 बजे जब वह ज्यूरा माता मंदिर के पास पहुंचा, तभी अज्ञात कारणों से गाड़ी नियंत्रण खो बैठी और सड़क से फिसलकर गहरी खाई में लुढ़कते हुए रावी नदी में जा गिरी।

पांच घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी। भरमौर पुलिस, फायर ब्रिगेड और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अंधेरे व तेज बहाव के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रावी नदी के तेज ठंडे पानी, गहरी खाई और सीमित रोशनी के कारण बचाव दल को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। करीब पांच घंटे की कठिन मशक्कत के बाद रात लगभग 1 बजे सुनील कुमार का शव नदी से बरामद किया जा सका।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : करंट लगने से महिला और जवान लड़के ने तोड़ा दम, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

पोस्टमॉर्टम के बाद सौंपा जाएगा शव

पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल भरमौर भिजवाया, जहां आज पोस्टमॉर्टम के बाद उसे परिजनों को सौंपा जाएगा। इस दुखद खबर से कुलेठ और आसपास के गांवों में शोक की लहर है।

कैसे पेश आया हादसा?

भरमौर के SHO बाबूराम ने बताया कि रेस्क्यू अभियान में स्थानीय लोगों, पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मिलकर अहम भूमिका निभाई। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, जिसमें यह पता लगाने की कोशिश होगी कि गाड़ी के नियंत्रण खोने के पीछे तकनीकी खराबी थी या सड़क की स्थिति ने यह हादसा कराया।

यह भी पढ़ें : वीरभद्र फाउंडेशन ने आपदा पीड़ितों को दी 11 लाख की सहायता, अनाथ बच्चों को देंगे शिक्षा 

इलाके में चर्चा और चिंता

स्थानीय लोगों का कहना है कि चंबा-होली मार्ग पर कई स्थानों पर सुरक्षा बैरियर कमजोर हैं और गहरी खाइयों के कारण यहां जरा सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है। हादसे के बाद फिर से इस सड़क की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल उठ रहे हैं और लोग मांग कर रहे हैं कि प्रशासन ऐसे जोखिमभरे मोड़ों पर मजबूत बैरियर और चेतावनी संकेत लगाए।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख