#अपराध
November 3, 2025
हिमाचल में चिट्टा सप्लाई करने आया था पंजाबी, ग्राहक से पहले पहुंची पुलिस- हुआ गिरफ्तार
पुल के नीचे स्कूटी पर खेप लेकर बैठा था कुख्यात नशा तस्कर
शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश पिछले कुछ समय से नशा तस्करों का हब बनता जा रहा है। सूबे के लोगों के सिवा बाहरी राज्यों के नशा तस्कर भी यहां काफी सक्रिय हैं। नशा तस्कर धड़ल्ले से नशे की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं। इसी के चलते पुलिस टीम द्वारा चप्पे-चप्पे पर नाकाबंदी की जा रही है।
ताजा मामला कांगड़ा जिले से रिपोर्ट हुए है- जहां पर पुलिस टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस टीम ने कुख्यात नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है और उससे चिट्टे की खेप भी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक कछियारी बाईपास पर ओवरब्रिज के नीचे बैठा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने पाया कि युवक संदिग्ध अवस्था में स्कूटी नंबर HP40E-0657 पर बैठा हुआ था।
पुलिस टीम ने शक के आधार पर युवक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस टीम को युवक के कब्जे से 8.31 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसकी स्कूटी को भी कब्जे में ले लिया।
आरोपी की पहचान 31 वर्षीय परमजीत सिंह उर्फ पम्मा के रूप में हुई है- जो कि लुधियाना, पंजाब का रहने वाला है। पुलिस टीम ने पम्मा के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जांच में पाया गया कि पम्मा काफी समय से नशे की खरीद-फरोख्त के कारोबार में सक्रिय था। पुलिस टीम लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी। अब जाकर वो पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पुलिस टीम को उम्मीद है कि पम्मा की गिरफ्तारी के बाद नशे तस्करी के किसी बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ होगा।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वो ये खेप कहां से लाया था और किसे सप्लाई करने वाला था। साथ ही पुलिस टीम ये पता लगाने में भी जुटी हुई है कि उसके साथ इस कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।