#हादसा
November 3, 2025
हिमाचल : ट्रक ने रौंदा स्कूटी चालक, देह की हालत इतनी खराब- परिजन तक न पहचान पाए
बाजार से घर लौट रहा था युवक- परिजनों को मिली देह
शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक बेहद दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां ज्वालामुखी में शिमला-मटौर राजमार्ग पर एक ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी है। इस हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि युवक की अभी शादी भी नहीं हुई थी। हादसे के वक्त वो काम से वापस घर लौट रहा था। मगर वो जिंदा घर पहंच ना सका। परिजनों को फोन पर बेटे की मौत की खबर मिली। इस हादसे ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है।
आपको बता दें कि ये दुखद हादसा बीते कल देर रात को ज्वालामुखी में शिमला-मटौर NH पर पेश आया है। यहां भड़ोली चौक के पास एक अज्ञात ट्रक ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर खुद मौके से फरार हो गया।
ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सन्नी चौधरी (34) के रूप में हुई है- जो कि भड़ोली का रहने वाला था। सन्नी अभी अविवाहित था और बीते कल वो किसी काम से भड़ोली बाजार गया हुआ था।
बाजार से घर लौटते वक्त रास्ते में सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि हादसे में स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और स्कूटी सवार युवक की बुरी हालत हो गई। उसकी पहचान स्कूटी के नंबर से हो पाई।
इस हादसे के बाद करीब 40 मिनट तक शिमला-मटौर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप रही। लोगों ने चक्का जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ खूब नारेबाजी की। मामले की पुष्टि करते हुए DSP ज्वालामुखी आरपी जसवाल ने बताया कि आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।