#अपराध
August 24, 2025
हिमाचल : चिट्टे की खेप लेकर घूम रहे थे तीन यार, पुलिस ने किया गिरफ्तार- कार भी की सीज
एक ही गांव के हैं दो नशा तस्कर
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में नशे की खरीद-फरोख्त धड़ल्ले से की जा रही है। हालांकि, हिमाचल पुलिस द्वारा आए दिना नाकाबंदी कर इन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। ताजा मामला हिमाचल की राजधानी शिमला से सामने आया है- जहां पर पुलिस टीम ने तीन नशा तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
बताया जा रहा है कि पुलिस टीम को गश्त के दौरान इन आरोपियों की गुप्त सूचना मिली थी। इसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने आरोपियों से चिट्टे की खेप भी बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार, रामपुर पुलिस टीम बीती 23 अगस्त को गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचमा मिली कि भैरा खड्ड के पास तीन युवक एक कार में बैठे हुए हैं और उनके पास नशे की खेप के साथ मौजूद हैं। पुलिस टीम ने इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई शुरू की।
इस दौरान भैरा खड्ड के पास पुलिस टीम की नजर तीन युवकों पर पड़ी। पुलिस टीम को उनकी हरकतों पर शक हुआ तो शक के आधार पर पुलिस टीम ने उनकी कार नंबर HP25A-2807 की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने उनके कब्जे से 17.150 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
इसके बाद पुलिस टीम ने तुंरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही खेप को अपने कब्जे में लेकर उनकी कार को भी सीज कर दिया। पुलिस टीम की इस कार्रवाई की लोग प्रशंसा कर रहे हैं।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी किन्नौर जिले के सांगला तहसील के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं। आरोपियों में से दो युवक एक ही गांव के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-
मामले की पुष्टि करते हुए DSP रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। तीनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा कि आरोपी ये खेप कहां से लाए थे और कहां लेकर जा रहे थे।