#उपलब्धि
August 24, 2025
हिमाचल की बेटी ने NEET में मारी बाजी, अब बनेगी डॉक्टर- नाना की बातें याद कर हुई भावुक
पलक की सफलता से पूरे परिवार में खुशी का माहौल
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले की होनहार छात्रा पलक चौधरी ने अपने पहले ही प्रयास में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) उत्तीर्ण कर MBBS की सीट हासिल की है। इस उपलब्धि के साथ ही उन्होंने अपने परिवार, शिक्षकों और पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
उन्हें डॉ. वाईएस परमार राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, नाहन में दाख़िला मिला है, जो प्रदेश का एक प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान है। फ्रेंड्स कॉलोनी ऊना की रहने वाली पलक हमेशा से पढ़ाई में अव्वल रही हैं।
उन्होंने 10वीं कक्षा में 96.8 प्रतिशत और 12वीं में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी शैक्षणिक प्रतिभा का परिचय पहले ही दे दिया था। डॉक्टर बनने का सपना उन्होंने बचपन से ही संजो रखा था और इसी लक्ष्य को पाने के लिए निरंतर मेहनत करती रहीं।
NEET में मिली यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत, लगन और चिकित्सा क्षेत्र के प्रति जुनून का नतीजा है। पलक ने अपनी इस सफलता का श्रेय दिवंगत नाना डॉ. गणेश दत्त भेर्वाल को दिया है। पलक के नाना का हाल ही में निधन हुआ था। वे प्रदेश की राजनीति और समाजसेवा से जुड़े रहे और पलक के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत बने।
पलक ने बताया कि उनके नाना हमेशा शिक्षा और मूल्यों पर बल देते थे। उन्होंने अपनी नानी सोमा देवी भेर्वाल (पूर्व अध्यक्ष, जिला परिषद ऊना), दादा-दादी और पूरे परिवार के सहयोग को भी अपनी सफलता की नींव बताया।
पलक ने भावुक होते हुए कहा मेरे नाना जी मेरे सबसे बड़े प्रेरणास्रोत थे। उनकी शिक्षाएं और आशीर्वाद ने मुझे हमेशा आगे बढ़ने और अपने सपनों को पूरा करने की हिम्मत दी। यह उपलब्धि मैं उन्हें समर्पित करती हूं।
पलक के माता-पिता, रेणु बाला और वियोम प्रकाश, दोनों शिक्षक हैं। उन्होंने हर कदम पर पलक को सही मार्गदर्शन दिया और कठिन परिस्थितियों में भी उसे हिम्मत नहीं हारने दी। पलक का कहना है कि उनकी मां और पिता ने हमेशा उन्हें यह विश्वास दिलाया कि मेहनत और आत्मविश्वास से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है।
पलक की इस उपलब्धि से न केवल उनका परिवार बल्कि पूरा ऊना क्षेत्र गर्व महसूस कर रहा है। रिश्तेदारों, पड़ोसियों और शिक्षकों ने पलक को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पलक अब डॉक्टर बनकर समाज सेवा करने और ज़रूरतमंदों की मदद करने का सपना देख रही हैं।