#उपलब्धि
August 24, 2025
हिमाचल : पिता ने दिहाड़ी-मजदूरी कर पढ़ाई बेटी, लाडली ने पूरा किया डॉक्टर बनने का सपना
NEET क्वालीफाई कर बेटी ने बढ़ाया मजदूर पिता का मान
शेयर करें:
मंडी। कहते हैं कि मेहनत की रोशनी से जो सपनों को सजाता है, वो नाम ही नहीं, पूरे इलाके का मान बढ़ाता है। साधारण हालात से निकलकर बड़ी उड़ान भरने वाली मुस्कान ने साबित किया कि हिम्मत और मेहनत से कोई सपना अधूरा नहीं रहता।
दृढ़ इच्छाशक्ति और अथक मेहनत से कोई भी मंजिल पाई जा सकती है- यह साबित किया है मंडी जिला के लडभड़ोल क्षेत्र की बेटी मुस्कान ने। साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली मुस्कान ने NEET पास कर अपने माता-पिता, गांव और पूरे जिले का नाम रोशन किया है।
लडभड़ोल क्षेत्र के खजूर गांव की रहने वाली मुस्कान ने इस उपलब्धि से यह दिखा दिया कि परिस्थितियां चाहे जैसी भी हों, अगर इरादा मजबूत हो तो सफलता दूर नहीं जाती। मुस्कान के पिता रघुनाथ शर्मा दिहाड़ी मजदूर हैं, जो परिवार की आजीविका के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं।
वहीं, उनकी माता अनिता देवी एक गृहिणी हैं, जिन्होंने हर पल बेटी को पढ़ाई में प्रोत्साहन दिया। साधारण हालातों के बावजूद मुस्कान ने अपने सपनों को कभी छोटा नहीं होने दिया। मुस्कान ने दिन-रात मेहनत कर सफलता हासिल की है।
मुस्कान ने अपनी जमा दो की पढ़ाई विजय मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, धर्मपुर से पूरी की। डॉक्टर बनने का सपना उनके मन में बचपन से था और उसी सपने को साकार करने के लिए उन्होंने दिन-रात पढ़ाई की। उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों ने ही उन्हें और ज्यादा मेहनत करने की प्रेरणा दी।
NEET में सफलता हासिल करने के बाद मुस्कान को अब डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज, नाहन में MBBS की पढ़ाई का अवसर मिला है। यह खबर सुनते ही परिवार और पूरे लडभड़ोल क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। रिश्तेदारों, ग्रामीणों और मित्रों ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया।
अपनी सफलता पर मुस्कान ने कहा मेरी इस कामयाबी के पीछे मेरे माता-पिता की कड़ी मेहनत और गुरुजनों का मार्गदर्शन है। उन्होंने हर मुश्किल वक्त में मेरा साथ दिया और मुझे कभी हार मानने नहीं दी।
मुस्कान ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। कड़ी मेहनत और लगन से ही बड़े लक्ष्य प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि अगर आप सच्चे मन से मेहनत करेंगे, तो कोई भी परीक्षा कठिन नहीं होगी। बस खुद पर विश्वास रखें और आगे बढ़ते रहें।
मुस्कान की इस शानदार उपलब्धि से न केवल उनका परिवार गर्व महसूस कर रहा है, बल्कि पूरे मंडी जिले में हर्ष की लहर है। ग्रामीणों का कहना है कि मुस्कान ने यह साबित किया है कि गांव की बेटियाँ भी किसी से कम नहीं हैं और दृढ़ संकल्प से बड़ी से बड़ी बाधा को पार किया जा सकता है।