#अपराध

May 16, 2025

दिल्ली से शिमला तक फैला रखा था चिट्टे का नेटवर्क, व्हाट्सएप से चलता था ड्रग रूट- 50 अरेस्ट

कॉल डिटेल और बैंक खातों से हुआ पर्दाफाश

शेयर करें:

Shimla News

शिमला। हिमाचल में चिट्टा का जाल गहराता जा रहा है। सदर थाना क्षेत्र में 14 अगस्त 2024 को दिल्ली के दो युवकों की गिरफ्तारी से एक अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। जांच में सामने आया कि इस गिरोह का सरगना संदीप शाह है, जो हिमाचल से नाइजीरिया, दिल्ली, हरियाणा और उत्तरप्रदेश तक चिट्टा नेटवर्क चला रहा है।

व्हाट्सएप से भेजता था लोकेशन

पकड़े गए रोहित पांडे और सूरज ने पुलिस को बताया कि वे संदीप शाह के लिए ट्रांसपोर्टर का काम करते थे। संदीप उन्हें लोकेशन भेजता और निर्देश देता कि कहां हेरोइन का पैकेट छोड़ना है। इसके बाद आरोपी फोटो खींचकर लोकेशन की पुष्टि करते थे।

यह भी पढ़ें : BREAKING : यात्रियों से भरी HRTC की ब्रेक हुई फेल, बीच सड़क पर पलटी- चीख पुकार से सहमा इलाका

50 लोग गिरफ्तार

पुलिस जांच में सामने आया कि गिरोह में चौपाल, कोटखाई, रोहड़ू और शिमला के स्थानीय युवाओं की भी संलिप्तता है। आरोपियों के कॉल डिटेल और बैंक खातों की जांच के बाद कुल 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जांच एजेंसी के अनुसार, यह एक संगठित ड्रग सिंडिकेट है जो हिमाचल में नियमित रूप से मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा है।

36 आरोपियों को 1-1 लाख की जमानत पर रिहाई

6.380 ग्राम हेरोइन के केस में शामिल 36 आरोपियों को जिला एवं सत्र न्यायालय से सशर्त जमानत मिल गई है। इनमें नाइजीरिया निवासी सैमुअल ओकाफोर, हरियाणा, यूपी, दिल्ली, शिमला व आसपास के दर्जनों युवक-युवतियां शामिल हैं। कोर्ट ने इन्हें 1-1 लाख रुपये के निजी मुचलके और समान राशि के दो जमानतदारों की शर्त पर रिहा करने के आदेश दिए।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में पूर्व सैनिकों की पेंशन में बड़ी बढ़ोतरी : जानिए अब कितने मिलेंगे पैसे

सभी आरोपी कैथू जेल में न्यायिक हिरासत में बंद थे

सभी 36 आरोपी विशेष न्यायाधीश प्रवीण गर्ग की अदालत में प्रस्तुत जमानत याचिकाओं के आधार पर सशर्त रिहा किए गए हैं। शेष आरोपियों की जांच और गिरफ्तारी की प्रक्रिया अभी जारी है। यह मामला हिमाचल में नशा नेटवर्क की भयावहता और उसकी जड़ें कितनी गहरी हैं, इसका प्रमाण बनकर उभरा है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख