#अपराध

September 18, 2025

हिमाचल : चिट्टा सप्लाई करने का चल रहा था धंधा, पुलिस ने आठ किए गिरफ्तार- अभी और भी रडार पर

तस्करों से बरामद हुई भारी मात्रा में चिट्टे की खेप

शेयर करें:

Chitta Smugglers

शिमला। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी का काला कारोबार दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। बाहरी राज्य के तस्कर तो हिमाचल में सक्रिय हैं हीं, लेकिन प्रदेश के ही कुछ लोग इस काले कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं। हालांकि, पुलिस टीम द्वारा ऐसे लोगों की धर-पकड़ की जा रही है।

चिट्टे समेत दो अरेस्ट

इसी कड़ी में अब ताजा मामला हिमाचल की राजधानी शिमला से रिपोर्ट हुआ है। जहां पर रामपुर पुलिस टीम ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपियों से भारी मात्रा में चिट्टे की खेप भी बरामद की है।

यह भी पढ़ें : स्वच्छता रैंकिंग गिरने के बाद जागा नगर निगम, हिल्स क्वीन में शुरू हो रही नई व्यवस्था- जानें

आरोपियों की पहचान

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए दोनों आरोपी शिमला के रामपुर के रहने वाले हैं। पुलिस टीम ने दोनों से अलग-अलग मात्रा में चिट्टा/हेरोइन बरामद की है। आरोपियों की पहचान-

  • हितेश ठाकुर (30) निवासी धार गांव
  • कैलाश (40) निवासी कोटी गांव

यह भी पढ़ें : आपदा के बाद पहली बार मनाली में सांसद कंगना, प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लेंगी नुकसान का जायजा

भारी मात्रा में चिट्टा बरामद

जानकारी के अनुसार, बीते कल रामपुर पुलिस की एक टीम ने पाटबंगला में नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने हितेश और कैलाश को चिट्टे के खेप के साथ पकड़ा। पुलिस टीम ने आरोपियों से 40.08 ग्राम चिट्टा/हेरोइन की खेप बरामद की है।

दोनों से मिली खेप

पुलिस ने दोनों आरोपियों से अलग-अलग मात्रा में खेप बरामद की है। पुलिस टीम ने हितेश से 17.33 ग्राम और कैलाश से 22.75 ग्राम चिट्टा/हेरोइन की खेप बरामद की है। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में आउटसोर्स कंप्यूटर टीचर्स होंगे रेगुलर, हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला

आठ लोग गिरफ्तार

मामले की पुष्टि करते हुए उपमंडल पुलिस अधिकारी नरेश शर्मा ने बताया कि इससे पहले भी पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई की गई थी। बीती 22 अगस्त को पुलिस टीम ने भैरा खड्ड में 17.150 ग्राम हेरोइन/चिट्टे की खेप के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। अब तक कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अभी मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

 

कहां से लाते थे नशा?

 

फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। पुलिस टीम पता लगाने में जुटी हुई है कि ये लोग कहां-कहां खेप सप्लाई करते थे और कहां से खरीद कर लाते थे। पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों से भी सहयोग करने की अपील की गई है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख