#अपराध
May 31, 2025
हिमाचल : स्कूल के सामने पुलिस ने टैक्सी से पकड़ी चिट्टे की खेप, चार युवकों को किया अरेस्ट
हिमाचल के ही रहने वाले हैं गिरफ्तार किए गए सभी युवक
शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी का कारोबार दिन-प्रितदिन बढ़ता जा रहा है। आए दिन पुलिस कई तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल रही है- बावजूद इसके लोग अभी भी धड़ल्ले से नशा तस्करी कर रहे हैं।
ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से सामने आया है- यहां ज्वार क्षेत्र में पुलिस टीम ने स्कूल के पास चार नशा तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने आरोपी युवकों से चिट्टा (हेरोइन) की खेप भी बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने ज्वार स्कूल के पास नाकाबंदी की हुई थी इस दौरान पुलिस टीम ने एक टैक्सी को तलाशी के लिए रोका- जिसमें चार युवक सवार थे। पुलिस टीम को देखकर युवकों के चेहरे का रंग उड़ गया।
इसी बीच पुलिस टीम ने टैक्सी की तलाशी ली- तो उसमें से पुलिस टीम को 65.32 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजा में इस खेप की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए चारों युवक हिमाचल के हमीरपुर जिले के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-
मामले की पुष्टि करते हुए DSP अंब वसुधा सूद ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पूछताछ कर ये पता लगाया जा रहा है कि वो ये खेप कहां से लाए थे और कहां देने जा रहे थे।
साथ ही ये भी पता लगाया जा रहा है कि उनके साथ नशा तस्करी के इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है। जल्द ही आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा।