#अपराध
February 7, 2025
हिमाचल में नशा बेचने आए थे तीन पंजाबी तस्कर, कार के डैशबोर्ड में छिपाई थी खेप
पुलिस ने नाके पर दबोचे नशा तस्कर
शेयर करें:
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। हालांकि, हिमाचल पुलिस टीम द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे अभियान के तहत आए दिन तस्करों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है। अब ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से सामने आया है।
यहां जिला पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने नशे की बड़ी खेप के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये तीनों युवक नशे की खेप बेचने की फिराक में थे। पुलिस टीम ने नाके पर तलाशी के दौरान युवकों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान पुलिस टीम ने सुरंग संख्या-3 पट्टा के पास नाका लगाया कार नंबर PB02EM4426 को तलाशी के लिए रोका। पुलिस टीम को देखकर कार में सवार तीनों युवक घबरा गए।
वहीं, तलाशी के दौरान पुलिस टीम को कार में से 20 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपियों ने कार के डैशबोर्ड में चिट्टा की खेप छिपाई हुई थी। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार सवार तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी अमृतसर, पंजाब के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-
पुलिस टीम ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पाया गया है कि तीनों युवक ये खेप बेचने की फिराक में हिमाचल आए थे। पुलिस टीम आरोपियों से ये पता लगाने में जुटी हुई है कि आरोपी इससे पहले कितनी बार नशे की खेप लेकर हिमाचल आ चुके हैं। मामले की पुष्टि करते हुए ASP शिव चौधरी ने बताया कि आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके कि इन युवकों के साथ और कौन-कौन शामिल है। जल्द आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।