#अपराध
January 22, 2025
हिमाचल : कार में चिट्टा लेकर घूम रहे थे महिला-पुरुष, एक गलती ने पहुंचाया सलाखों के पीछे
गश्त पर थी पुलिस की टीम
शेयर करें:
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस टीम द्वारा सख्ती बरती जा रही है। पुलिस टीम आए दिन कई लोगों को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल रही है। इसी कड़ी में अब ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से सामने आया है।
यहां पुलिस की SIU टीम ने चिट्टे की खेप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस टीम ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आागामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की SIU टीम सोलन-राजगढ़ सड़क पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने एक कार को तलाशी के लिए रोका- जिसमें एक महिला और पुरुष सवार थे। पुलिस टीम को देखकर कार सवार दोनों लोग घबरा गए।
पुलिस टीम ने शक के आधार पर कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस टीम को उनके कब्जे से 10.6 ग्राम चिट्टा और 6370 रुपए कैश बरामद हुई। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
मामले की पुष्टि करते हुए ASP सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि दोनों आरोपी कार में नशा बेचने के लिए निकले थे। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि वो ये खेप कहां से लाए थे और किसे देने जा रहे थे।