#अपराध
October 1, 2025
हिमाचल में युवक से मिला लाखों का चिट्टा, स्कूल के पास कार से आया था सप्लाई करने
पुलिस टीम ने स्कूल के पास लगाया था नाका
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में कुछ लोग नशा तस्करी को खूब बढ़ावा दे रहे हैं। नशा तस्करी करने के लिए लोग नए-नए तरीके अपना रहे हैं। प्रदेश में बढ़ रहा नशे का प्रचलन बेहद चिंता का विषय बनता जा रहा है। हालांकि, पुलिस टीम द्वारा नशा तस्करों पर पैनी नजर रखी जा रही है और आए दिन नशा तस्करों की धर-पकड़ की जा रही है।
ताजा मामला हिमाचल की प्रसिद्ध पर्यटन नगरी धर्मशाला से सामने आया है। जहां पर पुलिस टीम ने एक युवक से लाखों का चिट्टा बरामद किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया युवक एक कुख्यात नशा तस्कर बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, नूरपुर पुलिस ने DAV स्कूल के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान एक कार नंबर HP88-7916 को पुलिस टीम ने तलाशी के लिए रोका। पुलिस टीम को देखकर कार सवार युवक मासूम बनने लगा।
इसी बीच पुलिस टीम ने कार की तलाशी ली तो कार में से पुलिस टीम को 64.32 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ- जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये में बताई जा रही है। पुलिस टीम की इस कार्रवाई के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है।
लोगों का कहना है कि स्कूल के पास किसी नशा तस्कर का पकड़ा जाना बेहद चिंता की बात है। नशा तस्कर युवाओं को अपना निशाना बना रहे हैं और खेप सप्लाई कर नशे के दलदल में फंसा रहे हैं।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी कांगड़ा के फतेहपुर का रहने वाला है। आरोपी की पहचान रवि कुमार के रूप में हुई है। रवि कुमार एक कुख्यात नशा तस्कर बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि रवि के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। पिछले साल रवि को 109.52 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था। पुलिस रवि के रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है। उम्मीद जताई जा रही है कि रवि नशा तस्करी के किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। रवि ने गहनता से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा कि वो यह खेप कहां से खरीद कर लाया था और आगे किसे बेचने वाला था।