#हादसा
October 1, 2025
हिमाचल : युवक के सिर पर पहाड़ी से गिरा विशालकाय पत्थर, जंगल में काम कर रहा था बेचारा
साथियों के साथ काम पर लगा हुआ था युवक
शेयर करें:
चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जिले के चुराह उपमंडल में एक युवक पर पहाड़ी से पत्थर गिर गया है। इस हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। युवक की मौत के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।
बताया जा रहा है कि हादसे के व्यक्ति युवक जंगल में काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर गिरकर उसके सिर पर लग गया। सिर पर चोट लगने के कारण युवक ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, बीते मंगलवार को वन निगम के एक ठेकेदार के अधीन कुछ लोग जंगल में काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर लुढ़का और बुधिया राम (32) के सिर पर लग गया।
इस हादसे के बात मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। बुधिया राम के साथी उसे तुरंत उपचार के लिए नागरिक अस्पताल तीसा लेकर पहुंचे। जहां मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मगर चंबा अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
बुधिया राम (32) के रूप में हुई है- जो कि भदयोग गांव का रहने वाला था। हादसे के वक्त बुधिया राम के साथ उसे साथी भी काम कर रहे थे। इस हादसे के बाद उसके साथी और परिवार सदमे में हैं।
मामले की पुष्टि करते हुए SP चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। फिलहाल, युवक की मौत के असली कारणों की जांच-पड़ताल की जा रही है। मृतक के परिजनों ने उसकी मौत को लेकर किसी पर कोई संदेह जाहिर नहीं किया है। बुधिया राम की अचानक हुई मौत ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है।