#विविध
March 23, 2025
हिमाचल में नया नियम लागू : आम भक्त कतार में, VIP रफ्तार में- 500 दीजिए और दर्शन कीजिए
उच्च अधिकारियों, राजनेताओं और स्टेट गेस्ट पर यह नियम नहीं होगा लागू
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के शक्तिपीठ माता श्री ब्रजेश्वरी मंदिर में अब वीआईपी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को शुल्क देना होगा। मंदिर ट्रस्ट की हाल ही में हुई बैठक में इस नए नियम पर चर्चा की गई, जिसकी अध्यक्षता मंदिर अधिकारी नीलम कुमारी ने की। बैठक में एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
बैठक में लिए गए सुझावों के अनुसार, नवरात्र और मेलों के दौरान वीआईपी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को 500 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि बाकी दिनों में यह शुल्क 300 रुपये रहेगा। सीनियर सिटीजन के लिए यह शुल्क 200 रुपये होगा। हालांकि, उच्च अधिकारियों, राजनेताओं और स्टेट गेस्ट पर यह नियम लागू नहीं होगा।
स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए सुबह का समय निःशुल्क दर्शन के लिए तय किया जाएगा। इस दौरान उन्हें बिना शुल्क के दर्शन की अनुमति होगी, जबकि अन्य समय में उन पर भी शुल्क लागू हो सकता है।
एसओपी के अनुसार, धर्मशाला से अलग लाइन लगाई जाएगी और गर्भगृह से बाहर जाने वाले रास्ते पर किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इस नए नियम के बाद मंदिर प्रशासन की योजना इसे और भी व्यवस्थित बनाने की है। बैठक में अशोक हिमाचली, उमाकांत, सदन शर्मा, इशांत चौधरी और जेई विजय भी विशेष रूप से मौजूद रहे। अब जिलाधीश की अनुमति के बाद ट्रस्ट की बैठक में इस प्रस्ताव को पास किया जाएगा।