#अपराध

April 2, 2025

पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हिमाचल में पहुंच रहा है चिट्टा, पंजाब के तस्कर का खुलासा

कपिल राजटा गिरोह का सरगना है बूटा सिंह

शेयर करें:

himachal news

शिमला। पाकिस्तानी सीमा से लगे पंजाब के गांवों में ड्रोन के जरिए चिट्टा पहुंच रहा है। इसके बाद यही नशा पंजाब से होते हुए हिमाचल में लाया जा रहा है। यह सनसनीखेज खुलासा अंतरराज्यीय तस्कर कपिल राजट गिरोह के बूटा सिंह ने शिमला पुलिस को किया है। बूटा सिंह को दो दिन पहले ही पंजाब के तरणतारण जिले से गिरफ्तार किया गया था।

ऑपरेट कर रहा है बड़ा नेटवर्क

बूटा सिंह ने पुलिस को यह भी बताया है कि हिमाचल में पंजाब के चिट्टा गैंग का एक बड़ा समूह काम कर रहा है। बूटा सिंह के बयान पर हिमाचल पुलिस छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़ें : नेपाली ने किया कांड, साथी को बगीचे में तड़पता छोड़ भागा- पुलिस कर रही तलाश

उसके बयान के आधार पर राज्य में अंतरराज्यीय चिट्टा गिरोह के एक और बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश होने की उम्मीद है।

पंजाब में दर्ज हैं दो मामले

पंजाब में बूटा सिंह पर चिट्टा तस्करी के 2 मामले पहले से ही दर्ज हैं। उसका कहना है कि पाकिस्तान से चिट्टा ड्रोन से पंजाब आता है। फिर वहां से यह हिमाचल प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में भेजा जाता है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पंजाबी समेत दो चिट्टा तस्कर गिरफ्तार, एक बहुत दिनों से था पुलिस रडार पर

बीते दिनों रोहड़ू में चिट्टे की बड़ी खेप के साथ पकड़ाए 3 आरोपियों से पूछताछ में बूटा सिंह का नाम आया था। अब बूटा सिंह का कहना है कि चिट्टे की वह खेप उसने अमृतसर के एक बड़े ड्रग माफिया से खरीदी थी। पुलिस ने अभी तक कपिल राजटा गिरोह के 6 लोग गिरफ्तार किए हैं।

फिर रिमांड मांगेगी पुलिस

फिलहाल कोर्ट ने पुलिस को बूटा सिंह की 2 अप्रैल तक रिमांड दी है। लेकिन पुलिस की पूछताछ में उसने जो राज उगले हैं, उसके आधार पर पुलिस बुधवार को उसे पेश कर आगे की रिमांड मांग सकती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि बूटा सिंह कपिल राजटा गिरोह का सबसे खास व्यक्ति माना जाता है। पुलिस उससे हिमाचल प्रदेश में उसके संपर्कों को जानने की कोशिश करेगी, जो राज्य के अन्य हिस्सों में नशे को पहुंचाने और बेचने में मदद करते हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख