#अपराध

April 20, 2025

हिमाचल: चिट्टे के धंधे में पूरा परिवार- बेटा खोजता था ग्राहक, मां के अकाउंट में आते थे पैसे

चिट्टे की तस्करी में मौसा भी शामिल

शेयर करें:

chitta news himachal

शिमला। हिमाचल प्रदेश में शिमला पुलिस के मिशन क्लीन भरोसा के तहत ड्रग माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने अंतर्राज्यीय तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के अखनूर से चिट्टे की तस्करी में संलिप्त मां-बेटे को गिरफ्तार किया है और उन्हें शिमला लाया गया है। इस पूरे ऑपरेशन की कड़ी एक आरोपी के खाते से निकली, जिसमें 7.26 लाख रुपये की संदिग्ध ट्रांजैक्शन पाई गई है।

न्यू शिमला में पकड़े गए आरोपी से खुली परतें

10 अप्रैल को बालूगंज थाना के तहत पुलिस ने न्यू शिमला के सेक्टर-2 निवासी मोती शर्मा को 23.720 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सामने आया कि मोती शर्मा जम्मू-कश्मीर के अशोक खजूरिया उर्फ बिल्ला के संपर्क में था और दोनों मिलकर चिट्टे की तस्करी का जाल फैला रहे थे।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में ओलावृष्टि, अंधड़ और बारिश की संभावना- अगले 24 घंटों में हो सकती है तबाही, अलर्ट जारी

 मां के खाते में आते थे पैसे, बेटा और मौसा करते थे सौदे

तफ्तीश में सामने आया कि अशोक खजूरिया का भांजा राहुल शर्मा, अपनी मां सरिता के बैंक खाते का इस्तेमाल चिट्टे के पैसों को ट्रांसफर करने में करता था। सरिता गांव गुड़ा ब्राह्मणा, तहसील अखनूर, जिला जम्मू की रहने वाली है। राहुल और उसकी मां सरिता को जम्मू से गिरफ्तार कर शिमला लाया गया। दोनों ने पूछताछ में कबूल किया कि राहुल, अपने मौसा अशोक खजूरिया के साथ मिलकर इस काले धंधे में सक्रिय था।

 

यह भी पढ़ें : 750 करोड़ की टैक्स चोरी: हिमाचल सहित इन राज्यों में फैला था नेटवर्क, पंजाबी निकला मास्टरमाइंड

मुख्य सरगना फरार, तलाश जारी

पुलिस टीम ने जब जम्मू-कश्मीर में अशोक खजूरिया उर्फ बिल्ला की तलाश की, तो वह फरार पाया गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस का मानना है कि इस गिरोह का नेटवर्क हिमाचल, पंजाब और जम्मू-कश्मीर तक फैला हो सकता है।

SSP का सख्त संदेश

एसएसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि ड्रग माफिया को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी नेटवर्क पर पुलिस की पैनी नजर है। इस ऑपरेशन के तहत जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख