#अपराध

June 28, 2025

हिमाचल में नशा सप्लाई करने आए थे तीन युवक, डील पूरी होने से पहले ही चढ़ गए पुलिस के हत्थे

तस्कर पुल के पास खड़े होकर कर रहा था ग्राहक का इंतजार

शेयर करें:

heroine smugglers kullu manali police hp

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में नशे को लेकर प्रदेश पुलिस सतर्क हो गई हैं। नशा तस्करों को पकड़ने के लिए प्रदेश भर में कई अभियान चलाए जा रहे हैं- जिसके तहत कई तस्करों को पकड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में ताजा मामला पर्यटन नगरी कुल्लू से सामने आया है।

 

हेरोइन समेत 3 अरेस्ट


यहां पर पुलिस टीम ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने आरोपियों से हेरोइन (चिट्टा) की खेप भी बरामद की है- जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है।

 

शक के आधार पर ली तलाशी


आपको बता दें कि कुल्लू पुलिस टीम को ये सफलता जिले में दो अलग-अलग जगहों पर मिली है। जिसमें पहला मामला पतलीकूहल और दूसरा मामला मशहूर पर्यटन स्थल मनाली से सामने आया है। दोनों की मामलों में पुलिस टीम को ये कामयाबी शक के आधार पर ली गई तलाशी के दौरान मिली है।

 

यह भी पढ़ें : दिल्ली के चालक की हिमाचल में गई जा*न, पर्यटकों को लेकर आया था; सदमें में परिवार


अमृतसर से आया था सप्लाई करने


पहले मामले में पुलिस टीम द्वारा पंजाब के अमृतसर के रहने वाले 32 वर्षीय युवक राहुल को हेरोइन (चिट्टा) की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया है।  मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन पुलिस ने शिव बावड़ी NH3 सड़क 15 मील पुल के पास गश्त पर थी।


ग्राहक से पहले पहुंची पुलिस


इसी दौरान पुलिस टीम को राहुल पर शक हुआ। पुलिस टीम ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 10 ग्राम हेरोइन बरामद की। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसके अरेस्ट कर लिया। जांच में पाया गया कि राहुल यहां हेरोइन (चिट्टा) सप्लाई करने के लिए खड़ा था और ग्राहक का इतंजार कर रहा था। मगर उससे पहले ही उसका सामना पुलिस के साथ हो गया।

 

दो हरियाणवी युवक धरे


वहीं, दूसरे मामले में मनाली पुलिस टीम ने चिट्टे (हेरोइन) की खेप के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यहां पर भी पुलिस टीम ने गश्त के दौरान युवकों की तलाशी ली और उनके कब्जे से 105 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद की। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल फ्लड : घर से 7KM दूर मिली मूर्ति की देह, पानी का सैलाब देख पिता को बुलाने गई थी- परिवार संग बही

आरोपियों की पहचान


पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी युवक हरियाणा के जींद के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान संचित (27) और कपिल कुमार (29) के रूप में हुई है।

 

कहां से लाए थे खेप?


मामले की पुष्टि करते हुए DSP मनाली केडी शर्मा ने बताया कि तीनों युवकों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। आज तीनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा- ताकि पता लगाया जा सके कि वो ये खेप कहां से लाए थे और कहां लेकर जा रहे थे। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख