#अपराध

August 9, 2025

हिमाचल पुलिस का कड़ा एक्शन- 3 चिट्टा तस्करों को किया अरेस्ट, एक से चरस भी मिली

सप्लाई करने जा रहे थे युवक, पहुंच गई पुलिस टीम

शेयर करें:

Chitta Smugglers

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में नशे के खिलाफ पुलिस अभियान तेज है। धर्मशाला पुलिस ने शुक्रवार को गश्त के दौरान तीन युवकों को हेरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार किया। मौके से नशीली दवाइयां बरामद कर आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

नगरोटा बगवां में बड़ी बरामदगी

वहीं, इसी अभियान के तहत नगरोटा बगवां क्षेत्र में भी कार्रवाई की गई, जहां पुलिस ने सतीश कुमार (36) को 229 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। इसके भी ऊपर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी से पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें : शिमला के बागवान का कारनामा : दिल के आकार का उगाया सेब, मार्केट रेट सुन उड़ जाएंगे होश

इन युवकों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनिकेत (22) और अक्षित कुमार (22)  दोनों निवासी गांव सराह, तहसील धर्मशाला, जिला कांगड़ा  तथा आर्यन वर्मा, निवासी मोहल्ला धौर्ति, बनीखेत, तहसील डलहौजी, जिला चम्बा के रूप में की है। गश्त के दौरान पुलिस टीम को युवकों पर शक हुआ और तलाशी में उनके पास से चिट्टा बरामद हुआ।

पुलिस ने क्या कहा

जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी रहेगा और पुलिस की नीति "जीरो टॉलरेंस" है। उन्होंने कहा कि हर संदिग्ध सूचना पर कार्रवाई की जाएगी और तस्करों व सप्लायर्स को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि यदि किसी को आसपास नशे की खरीद-फरोख्त या संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : रक्षाबंधन पर छूटा भाई-बहन का साथ, घर की ओर जा रहा था शख्स- रावी में समाई कार

जांच और आगे की कार्रवाई

पुलिस ने बरामद सामग्री को सबूत के रूप में जब्त कर विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी है। आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ जारी है ताकि तस्करी के बड़े नेटवर्क या सप्लायर तक पहुंच बना सकें। संबंधित थानों ने कहा है कि इधर-उधर की सूचनाओं पर भी छानबीन तेज कर दी गई है और और गिरफ्तारियों की संभावना बनी हुई है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख