#अपराध
May 8, 2025
हिमाचल में डील करने आए थे तीन नशा तस्कर, डेढ़ किलो चरस के साथ हुए गिरफ्तार
हिमाचल से पंजाब होते हुए हरियाणा ले जाने की फिराक में थे तस्कर
शेयर करें:
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा नशा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा इन तस्करों को पकड़ने के लिए चप्पे-चप्पे पर नाकाबंदी की जा रही है। इसी कड़ी में ताजा मामला बिलासपुर जिले से सामने आया है- यहां पुलिस टीम ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम को उस समय बड़ी सफलता मिली जब बिलासपुर जिले की पुलिस डिटेक्शन टीम ने गारामोड़ा के समीप एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। फोरलेन सड़क पर ग्रीन टोल टैक्स बैरियर के पास तलाशी के दौरान टीम ने चरस की भारी मात्रा के साथ तीन युवकों को धर दबोचा।
यह कार्रवाई बुधवार देर शाम को अंजाम दी गई, जब एक संदिग्ध सफेद रंग की एस्टिलो कार (HP 34F 2074) को बिलासपुर से किरतपुर की ओर जाते हुए रोका गया। चेकिंग के दौरान जब पुलिस टीम ने वाहन की गहन तलाशी ली, तो उसमें से कुल 1 किलो 488 ग्राम चरस बरामद की गई।
नशे की इस खेप की बरामदगी के साथ ही कार में सवार तीनों युवकों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ और पहचान के बाद पता चला कि तीनों युवक हरियाणा राज्य के करनाल जिले के निवासी हैं। आरोपियों की पहचान-
प्रारंभिक पूछताछ में ये युवक चरस की खेप को हिमाचल से पंजाब होते हुए हरियाणा ले जाने की फिराक में थे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। यह केस स्वारघाट थाने में पंजीकृत किया गया है।
साथ ही पुलिस अब इस बात की गहनता से जांच कर रही है कि यह चरस कहां से लाई गई थी, किसके माध्यम से युवकों तक पहुंची और इसका अगला गंतव्य क्या था। जांच में यह भी देखा जा रहा है कि इन आरोपियों के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो सक्रिय नहीं है।
DSP मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह एक अहम सफलता है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीमों को लगातार संवेदनशील स्थानों पर अलर्ट पर रखा गया है और फील्ड इंटेलिजेंस को भी मजबूत किया गया है। आने वाले समय में भी इस तरह की सख्त कार्रवाइयां जारी रहेंगी ताकि हिमाचल को नशामुक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।
पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि उन्हें नशे से जुड़ी किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें। समाज के सहयोग से ही नशे के खिलाफ यह जंग जीती जा सकती है।